Itel S25 And S25 Ultra:धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और Review

Itel S25 And S25 Ultra: itel ने अपने बेहतरीन फीचर्स स्मार्टफोन सीरीज Itel S25 और Itel S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-11 14:51 IST

Itel S25 Price, Itel S25 Ultra Price, Tech News, Technology, Itel New Smartphone, Latest Smartphone 

Itel S25 And S25 Ultra: itel ने अपने बेहतरीन फीचर्स स्मार्टफोन सीरीज Itel S25 और Itel S25 Ultra को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े और अच्छे हैं। आईटेल के S25 और S25 Ultra की खास बात ये है कि, इन दोनों ही फोन का डिजाइन सैमसंग के Samsung Galaxy S24 और अपकमिंग Samsung Galaxy S25 सीरीज से मैच करता है। इस प्रीमियम डिजाइन के बावजूद इस फोन को कंपनी ने किफायती दाम पर पेश किया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Itel S25 और Itel S25 Ultra की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Itel S25 और Itel S25 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Itel S25 And Itel S25 Ultra Feature, Specifications, Price And Review):

Itel S25 और Itel S25 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिव्यू (Itel S25 And Itel S25 Ultra Feature, Specifications, Price And Review) की बात करें तो ये दोनों ही फोन के फीचर्स काफी ज्यादा बेहतर हैं। itel S25 Ultra के फीचर्स की बात करें तो itel S25 Ultra में 6.78 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Gorilla Glass 7i मिलता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट मिलता है। ये फोन 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी सपोर्ट मिलता है। 


itel S25 और S25 Ultra की कीमत (itel S25 And S25 Ultra Price):

itel S25 और S25 Ultra की कीमत (itel S25 And S25 Ultra Price in India) की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आते हैं। itel S25 में 128GB की स्टोरेज भी मिलती है। वहीं, itel S25 Ultra में 256B स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है। itel S25 की कीमत करीब 8,950 रुपए है। itel S25 Ultra की कीमत 15,880 रुपए है। itel S25 को Bromo Black, Mambo Mint और Sahara Gleam कलर ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। itel S25 Ultra में Meteor Titanium, Bromo Black और Komodo Ocean कलर ऑप्शन मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News