Jio New Recharge Plan:जियो यूजर्स की बढ़ी परेशानी, महंगे हुए रिचार्ज प्लान
Jio New Recharge Plan Update: अगर आप जियो के यूजर्स हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर अपडेट दिया है। जिसके बाद jio यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है।;
Jio New Recharge Plan Update: अगर आप जियो के यूजर्स हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। जियो ने अपने रिचार्ज प्लान को लेकर अपडेट दिया है। जिसके बाद jio यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने का एलान कर दी है। जो अगले महीने 3 जुलाई से लागू भी हो जाएंगे। कंपनी का बेस प्लान जो 155 रुपए है जो बढ़कर 189 रुपए का हो जाएगा। रिलायंस जियो ने 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी है। ऐसे में आइए जानते है jio के नए रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से:
Jio ने जारी किया नया रिचार्ज प्लान (Jio Recharge Plan):
रिलायंस जियो में अपने 19 प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं, जिसमें 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड शामिल हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब एयरटेल से पहले Jio ने अपनी कीमतों में बदलाव और इजाफा किया है।
रिलायंस जियो का बेस प्लान 155 रुपए का है, जो 3 जुलाई से189 रुपए की हो जाएगी। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की होने वाली है। दूसरा प्लान 209 रुपए का है, जो अब 249 रुपए का हो जाएगा। इसके साथ ही सबसे ज्यादा इजाफा 239 प्लान में हुआ है, जो 239 रुपए में अनलिमिडेट 5G डेटा ऑफर कर रहा था अब इसकी कीमत बढ़ाकर 299 रुपए हो गई है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैधता भी मिलती है। 399 रुपए वाला रिचार्ज प्लान अब 449 रुपए का हो गया है।
56 दिन वाले 479 और 533 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब 579 और 629 रुपए हो गई है। जियो के 3 महीने (84 दिन) वाले 395, 666, 719 और 999 रुपए वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब क्रमशः 479, 799, 859 और 1199 रुपए हो गई है। Jio के 336 दिन वाले एनुअल प्लान के लिए अब यूजर्स को 1559 की जगह 1899 रुपए देने होंगे। वहीं, 365 दिन वाले 2999 रुपए वाले प्लान की कीमत 3599 रुपए हो गई है।
जियो ने अपने डेटा ऐड-ऑन प्लान की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। यूजर्स को अब 15, 25 और 61 रुपए वाले 1GB, 2GB और 6GB वाले डेटा प्लान के लिए क्रमशः 19, 29 और 69 रुपए देने होंगे।
नए पोस्टपेड प्लान की बात करें तो 299 और 399 रुपए वाले प्लान की कीमत बढ़कर अब क्रमशः 349 और 449 रुपए हो गई है।
अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑप्शन भी बंद हो गया है। ये फायदा सिर्फ 2GB हर रोज या इससे ऊपर वाले प्लान लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। जो यूजर्स 299, 349, 399, 533, 719, 999 और 2999 वाले प्लान का रिचार्ज कराएंगे उन्हें हो अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा।
जियो ने अपने यूजर्स के लिए Jio Safe सर्विस लॉन्च कर दी है। ये एक क्वांटम सिक्योर कम्युनिकेशन ऐप है, जिसके लिए हर महीने 199 रुपए देना होगा। इसके अलावा AI बेस्ड Jio Translate सर्विस भी शुरू हो गए है, जिसके लिए यूजर्स को हर महीने 99 रुपए देने होंगे। हालांकि, jio फिल्हाल ये ऑफर यूजर्स को एक साल तक फ्री में दे रही है।