Mobile Number Port: अब मोबाइल नंबर पोर्ट कराना मिनटों का काम, सिर्फ भेजना होगा एक मैसेज
Mobile Number Port: ऐसे में आप मोबाइल नंबर पोर्ट (Port) करवा सकते हैं। लेकिन आपको पोर्ट कराना नहीं आता है। आइए आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का तरीका बताते हैं।
Mobile Number Port: क्या आप अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करना चाहते हैं? क्योंकि आपके फोन में जो सिम पड़ा है जैसे एयरटेल, वोडाफोन, जियो या अन्य कई कंपनी जिसके नेटवर्क्स आपके एरिया में अच्छे से नहीं आते हैं, या फिर आप सस्ते प्लान वाला सिम लेना चाहते हैं तो आप सिम बदलने की सोच रहे हैं पर नंबर वहीं रखना चाहते हैं तो ऐसे में आप मोबाइल नंबर पोर्ट (Port) करवा सकते हैं। लेकिन आपको पोर्ट कराना नहीं आता है। आइए आपको मोबाइल नंबर पोर्ट कराने का तरीका बताते हैं।
जानकारी देते हुए बता दें, कि एक ही टेलीकॉम सर्कल के अंदर यदि मोबाइल नंबर पोर्ट कराया जा रहा है तो सक्सेसफुल वेलिडेशन के बाद 3 दिन के अंदर नंबर चलने लगेगा। लेकिन अगर आप टेलिकॉम सर्कल से बाहर नंबर पोर्ट करा रहे हैं तो नंबर एक्टिव होने में लगभग 5 दिन लग जाते हैं।
जबकि जम्मू-कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व के ग्राहकों का नंबर पोर्ट होने में 15 कामकाजी दिनों का समय लग जाता है। इन दिनों के दौरान आपकी मोबाइल सिम सर्विसेज बंद नहीं होती है और फिर मोबाइल पोर्ट का पूरा प्रोसेस होने तक आप अपने पुराने सिम का अच्छे इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे पोर्ट करें नंबर
सबसे पहले किसी भी कंपनी का सिम पोर्ट कराने के लिए ग्राहकों को अपने मौजूदा नंबर से 1900 पर एक SMS भेजना होता है। इस तरह से- जैसे PORT 9811111111 मैसेज लिखकर आपको 1900 पर भेजना होगा।
अब इसके बाद अपने मोबाइल नंबर ऑपरेटर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 8 अंकों का UPC (यूनिक पोर्टिंग कोड) भेजेगा।
बता दें, ये यूनिक पोर्टिंग कोड नंबर 15 दिन की अवधि तक मान्य होगा। अब इस कोड नंबर को लेकर अपने पास वाले के उस टेलीकॉम ऑपरेटर के रिटेल स्टोर पर जाएं, जिस कंपनी का नया सिम आप लेना चाहते हैं।
मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के दौरान आपको अपने साथ पासपोर्ट साइज की फोटो और पहचान प्रमाण कॉपी ले जाना अनिवार्य होगा। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा करने के बाद जो सिम आपका चल रहा था वो बंद हो जाएगा। इसके बाद नई कंपनी का नया सिम आपको मिल जाएगा। इसके बाद पूरी प्रक्रिया में करीबन एक हफ्ता तक लग सकता है।
ऐसे में अब आपकी रिक्वेस्ट को स्वीकार किए जाने के बाद टेलीकॉम नया ऑपरेटर आपको मोबाइल सिम पोर्ट प्रोसेस के समय और तारीख के साथ एक मैसेज करेगा। मोबाइल नंबर पोर्टिंग प्रोसेस के दौरान आपके फोन की सर्विसेज लगभग 2 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी। लेकिन इसके बाद आपको नया सिम कार्ड फोन में डालकर ऑन करना होगा। फिर आप आराम से नए सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबिक नंबर आपका वही पुराना रहेगा।