Moto G42 Launch: Motorola का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और कीमत
Motorola Moto G42 Launch Date : आज मोटरोला का नया 4G स्मार्टफोन Moto G42 लांच होगा। Motorola ने स्मार्टफोन कंपनियों को बाजार में टक्कर देने के लिए इस फोन की कीमत काफी कम रखी है।
Moto G42 Launch : Motorola आज 4 जुलाई 2022 भारत में अपने नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्चिंग के बाद मोटरोला के स्मार्टफोन Moto G42 का फ्लिपकार्ट पर बिक्री शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक Moto G42 को मोटरोला भारतीय संस्करण को दो रंगों अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज़ में लॉन्च करेगा। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में-
Moto G42 स्पेसिफिकेशंस
Moto G42 में मोटरोला कई शानदार फीचर्स बड़े ही कम दाम में मोटरोला यूजर्स के लिए ला रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मोटरोला के नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 के वैश्विक मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला एक 6.4-इंच का FHD + OLED डिस्प्ले मिलेगा। हालांकि की वर्तमान में ज्यादातर 5G और 4G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं।
Moto G42 के कैमरे की बात करें तो इस फ़ोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलेगा। वहीं, बैक कैमरे की बात करें तो इसमें PDAF के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर भी है जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने में मददगार होगा।
Moto G42 के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है। फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट वाली एक 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं कुछ अन्य विशेषताओं में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक IP52 वाटर प्रूफ डिज़ाइन शामिल हैं। Moto G42 के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में आपको फोन नियर-स्टॉक यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड 12 पर मिलता है।
Moto G42 की कीमत
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में मौजूद कुछ बेहतरीन 4G फोंस के मुकाबले मोटरोला के नए 4G स्मार्टफोन Moto G42 की कीमत कम है। रियल मी, रेडमी तथा वीवो जैसे स्मार्टफोंस को मार्केट में टक्कर देने के लिए मोटोरोला के Moto G42 की कीमत 15,000 रुपये से कम होने की संभावना है।