Moto g45 5G: तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये धांसू फोन, जानें Review

Moto g45 5G Price: मोटोरोला ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन moto g45 5G को मार्केट में उतारा है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-22 14:00 IST

Moto g45 5G

Moto g45 5G Price: मोटोरोला ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन moto g45 5G को मार्केट में उतारा है। ये फोन 50mp कैमरा, 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रेगन 6एस जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto g45 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Moto g45 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Moto g45 5G Features, Review And Price):

Moto g45 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Moto g45 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए moto g45 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का बड़ा ब्राइट डिस्प्ले दिया है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन और पंच होल डिजाइन मिलता है।

moto g45 5G में स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट मिलता है। स्टोरेज और रैम की बात करें तो कंपनी ने 8जीबी तक रैम और 128GB तक स्टोरेज की पेशकश की है। 16GB तक रैम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

moto g45 5G के स्पेसिफिकेशंस (moto g45 5G Specifications) की बात करें तो इस फोन का कैमरा भी काफी तगड़ा है। moto g45 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा लेंस मिला है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि, इस फोन के साथ यूजर्स को बढ़िया फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलने वाला है।


बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो कंपनी ने 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ उतारा है। इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो, moto g45 5G में कंपनी ने डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स, पानी और धूल से बचने वाली IP52 रेटिंग के साथ मोटा जेस्चर फीचर्स, 13 5G बैंड्स, डुअल सिम 5जी के अलावा ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। moto g45 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित है। इस फोन पर कंपनी 1 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट दे रही है।

moto g45 5G की कीमत (moto g45 5G Price):

moto g45 5G की कीमत (moto g45 5G Price) की कीमत की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के बेस मॉडल 4GB रैम +128 जीबी ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपए तय की गई है। इसका बड़ा मॉडल 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। लॉन्च ऑफर के तहत एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट ओर डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहाहै।

ऑफर के बाद इस फोन के बेस मॉडल की कीमत 9,999 और टॉप वैरियंट की कीमत 11,999 रुपए है। moto g45 5G की सेल ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, कंपनी वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर 28 अगस्त से दोपहर 12:00 बजे से शुरू होने वाली है। कंपनी ने इस फोन को ब्रिलिएंट ब्लू, ब्रिलिएंट ग्रीन और विवा मजेंटा जैसे तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। 

Tags:    

Similar News