Moto S50 Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये दमदार फोन, जानें कीमत

Moto S50 Price: मोटोरोला अपने तगड़े फीचर्स वाले अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-31 05:45 GMT

Moto S50 

Moto S50 Price: मोटोरोला अपने तगड़े फीचर्स वाले अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Moto S50 को लॉन्च करेगी। हालांकि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके डीटेल्स लीक हो गए हैं। इस फोन में 12GB रैम, Dimensity 7300 चिपसेट मिल सकता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Moto S50 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

Moto S50 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Moto S50 Features, Launch Date And Price):

Moto S50 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Moto S50 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। Moto S50 फोन में Dimensity 7300 SoC मिल सकता है जो कि Edge 50 Neo में भी दिया गया है। इस फोन के फीचर्स काफी हद तक Edge 50 Neo जैसा है। बता दें कि, Moto S50 फोन गीकबेंच पर स्पॉट हुआ है। इस फोन में Dimensity 7300 चिपसेट यूजर्स को मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.36 इंच का FHD प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 4,400mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। 


कैमरा की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर मिल सकता है। ये फोन तीसरे सेंसर के तौर पर 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकता है। इस फोन में 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को सपोर्ट कर सकता है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इस डिवाइस में IP68 रेटिंग दिया जा सकता है। 

Moto S50 के लॉन्च डेट और कीमत (Moto S50 Launch Date And Price):

Moto S50 के लॉन्च डेट और कीमत (Moto S50 Launch Date And Price) की बात करें तो इस फोन के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, इस फोन के बारे में कंपनी जल्द ही कोई बड़ा अपडेट दे सकती है। 

Tags:    

Similar News