Motorola Edge 50 Neo vs Vivo T3 Pro: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन

Motorola Edge 50 Neo vs Vivo T3 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करती है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-29 14:05 IST

Motorola Edge 50 Neo vs Vivo T3 Pro Review, Motorola Edge 50 Neo Price, Vivo T3 Pro Price, Tech News, Technology 

Motorola Edge 50 Neo vs Vivo T3 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करती है। जिनमें Motorola Edge 50 Neo और Vivo T3 Pro का नाम शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Edge 50 Neo और Vivo T3 Pro में से कौन है बेहतर:

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Motorola Edge 50 Neo Features, Price And Review):

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Motorola Edge 50 Neo Features, Price And Review) की बात करें तो Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच का सुपर एचडी एलटीपीओ डिस्प्ले के साथ 120 हर्टज के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट मिलती है। ये डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ मार्केट में मौजूद है। इस फोन में SGS आई प्रोटेक्शन की सुविधा दी गई है। प्रोसेसर के लिए इस फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट मिलता है। Motorola Edge 50 Neo में Sony LYTIA 700C 50MP अल्ट्रा सेंसर के साथ आता है। इस फोन में 10MP के टेलीफोटो सेंसर के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन का बैक कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 30x AI जूम को सपोर्ट के साथ आता है। Motorola Edge 50 Neo में 68W के टर्बो चार्जिंग और 15W की नॉर्मल चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।  

Motorola Edge 50 Neo की कीमत (Motorola Edge 50 Neo Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत 35 से 45 हजार रुपए तक की है। ये फोन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana जैसे चार कलर ऑप्शन में आता है। 


Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price):

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इस फोन में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन मिलती है। ये फोन फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस समेत कई खास फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 720 GPU को सपोर्ट करता है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर कम करता है। इसके पिछले हिस्से पर 50MP Sony IMX882 OIS सेंसर मिलता है, जो 8MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस से लैस है। इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इस फोन के अगले हिस्से में 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो कंपनी द्वारा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आता है। इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM, 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6 के साथ Bluetooth 5.4 और GPS समेत कनेक्टिविटी दी गई है। ये फोन सैंडस्टोन ओरेंज और ग्रीन कलर के ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन में IP64 rating, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। Vivo T3 Pro 5G की कीमत (Vivo T3 Pro 5G Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत की शुरुआत 24,999 रुपए से होती है। ये फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। पहला वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपए है और वहीं दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है।  

Tags:    

Similar News