Okinawa Oki90: जल्द लॉन्च होने वाला है ओकिनावा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और खासियत

Okinawa Oki90 Launch Date: ओकिनावा जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। इसके मॉडल का नाम स्कूटर के लांच के मौके पर ही ज़ाहिर किया जाएगा।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2022-03-13 14:29 IST

ओकिनावा स्कूटर (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- ट्विटर) 

Okinawa Oki90 Launch Date: 24 मार्च 2022 को ओकिनावा ऑटो टेक कंपनी (Okinawa) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa Oki90 Electric Scooter) लांच करने की योजना सुनिश्चित की है। हालांकि अभीतक ओकिनावा कंपनी ने अपने इस नए आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल का नाम निर्धारित नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो इसके मॉडल का नाम स्कूटर के लांच के मौके पर ही ज़ाहिर किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के मॉडल नाम पर अभीतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कुछ प्रदर्शित रिपोर्ट्स की मानें तो ओकिनावा कंपनी अपने इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल का नाम okhi90 रख सकती है। आपको बता दें कि इस स्कूटर का निर्माण हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) स्थित एक इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओकिनावा (Okinawa) ने किया है।

विशेषताएं (Okinawa Oki 90 Specifications)

ओकिनावा कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को तेजी और आसानी से चार्ज करने के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है तथा साथ ही स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसे आसानी से 130 से 150 किमी की दूरी तक ले जाया जा सकता है। इसके अतीरिक्त यदि स्कूटर के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें आगे की ओर एक डिजिटल स्क्रीन दी जा सकती है जिसपर बैटरी प्रतिशत, मैप नेविगेशन और अन्य सुविधाएं भी मिलने के पूरे आसार हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आरामदायक बैठक के लिए लंबी सीटें और स्टाइलिश लुक के लिए अलॉय व्हील्स दी गई हैं।

संभावित कीमत (Okinawa Oki90 Price)

ओकिनावा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुविधाओं के बाद यदि इसकी कीमत की बात करें तो संभावित तौर पर यह ₹1 लाख से लेकर ₹1.25 लाख तक के बीच हो सकती है, जो कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत होगी।

ऐसा माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाज़ार में आने के बाद यह ओला, बाउंस और अन्य कई बड़ी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकती है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News