Oneplus का ये फोन हुआ फिर से बेहद सस्ता, इतनी हुई कीमत

Oneplus 11 5G: Oneplus अपने एक स्मार्टफोन पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और ऑफर दे रहा। जिसका फायदा उठाकर ग्राहक OnePlus के फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-04-20 07:45 GMT

Oneplus 11 5G: अगर आप OnePlus के स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Oneplus अपने एक स्मार्टफोन पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और ऑफर दे रहा। जिसका फायदा उठाकर ग्राहक OnePlus के फोन को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। दरअसल कंपनी Oneplus 11 5G पर बड़ा डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही है।

OnePlus ने अपने कस्टमर्स के लिए अपने OnePlus 11 5G मॉडल की कीमत में कटौती कर दी है। अगर आप इस प्रीमियम फोन को बेहद कम दाम में खरीदने का विचार बना रहे है तो आपको सस्ती कीमत में खरीदने को मिल जाएगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 11 5G पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ Oneplus 11 5G के फीचर्स के बारे में:

Oneplus 11 5G डिस्काउंट और ऑफर्स (Oneplus 11 5G Offers And Discounts):

Oneplus 11 5G पर मिल रहे ऑफर्स और डिस्काउंट की बात करें तो इस फोन पर कंपनी भारी छूट दे रही है। दरअसल Oneplus के 128जीबी वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है, जो कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। वहीं कंपनी इस फोन कर डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। जिसके बाद कंपनी इस फोन पर 5000 रुपए की छूट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर इस फोन को ग्राहक 51,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके दाम को और भी कम कर सकते है। दरअसल ऑफिशियल लिस्टिंग में कहा गया है कि, ग्राहक अडिशनल डिस्काउंट का भी फायदा आसानी से उठा सकते हैं। यानि कि, एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,000 रुपये की छूट में मिल जाएगा। इसके अलावा बैंक भी इस फोन पर ऑफर दे रही है। इस ऑफर के जरिए आप ICICI, HDFC या Onecard का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।


Oneplus 11 5G के फीचर्स (Oneplus 11 5G Features):

Oneplus 11 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस के तौर पर इस फोन में यूजर्स को स्नैपड्रैगन8 जेन 2 का प्रोसेसर के साथ मिलता है। साथ ही इस फोन में आपको दो रेम और स्टोरेज वेरिएंट मिल रही है जिसका पहला 8GB की रैम/128GB का स्टोरेज का है और दूसरा 16जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज उपलब्ध मिल रहा है।

इतना ही नहीं डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन इस फोन में कंपनी द्वारा दिया गया है। Oneplus 11 5G के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आता है। 

Oneplus 11 5G के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और इसका सेकंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा जिया है। वहीं इस फोन में 32 MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। बता दें सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का जबरदस्त फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। 

Tags:    

Similar News