नए अंदाज में लॉन्च होगा OnePlus का ये धांसू फोन, जानें फीचर्स

OnePlus 11R 5G New Variant: कंपनी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G New Variant को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-04-18 04:00 GMT

OnePlus 11R 5G New Variant: अगर आप वनप्लस के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G New Variant को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। बता दें पिछले साल अक्टूबर महीने में OnePlus 11R 5G के सोलर रेड कलर वेरिएंट को लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी इस सोलर रेड कलर को नए रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ फिर से लॉन्च करने वाली है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus 11R 5G New Variant के फीचर्स और कीमत के बारे में:

OnePlus 11R 5G New Variant के फीचर्स (OnePlus 11R 5G New Variant Features):

OnePlus 11R 5G New Variant के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस 5जी फोन को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था, लेकिन अब इस फोन को नए वेरिएंट के साथ फिर से लॉन्च किया जा रहा है। दरअसल वनप्लस के इस फोन में 6.74 इंच की Fluid AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में HDR10+ सपोर्ट, 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं OnePlus 11R 5G New Variant के कैमरे की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी है। इसके अलावा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट भी मिलेगा। 

OnePlus 11R 5G New Variant के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये फोन गैलेक्टिक सिल्वर, सोनिक ब्लैक और सोलर रेड रंग में आता है। इसके अलावा भी वनप्लस के इस फोन OnePlus 11R 5G New Variant में कई अन्य स्पेसिफिकेशन (Oneplus 11R 5G New Variant Specifications) मौजूद हैं। 


OnePlus 11R 5G New Variant की कीमत (OnePlus 11R 5G New Variant Price):

OnePlus 11R 5G New Variant की कीमत की बात करें तो OnePlus 11R 5G सोलर रेड के 18GB रैम और 512GB वैरिएंट की कीमत करीब 45 हजार 999 रुपये थी। लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि फोन के इस नए वेरिएंट की कीमत कंपनी इससे कम कर सकती है। बता दें वनप्लस का नए वेरिएंट वाला फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। 

हालांकि, इससे पहले कंपनी ने 18GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ OnePlus 11R 5G को पेश किया था। बता दें कंपनी 18 अप्रैल को इस फोन को 8GB रैम और 128GB के दूसरे स्टोरेज कॉन्फिगेरेशन में फिर से पेश करने जा रही है। ये फोन पहले से ही अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। बता दें कंपनी इस डिवाइस की खरीद पर छूट भी दे रही है। अगर आप ICICI Bank HDFC Bank और One Card क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको कंपनी 1250 रुपये का इंस्टेट डिस्काउंट देने वाली है। इसके अलावा भी कंपनी और भी कई डिस्काउंट और ऑफर देने वाली है। साथ ही इस फोन के फीचर्स भी काफी तगड़े हैं।  

Tags:    

Similar News