OnePlus 12 vs OnePlus 12R फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर, जानें कीमत भी
OnePlus 12 vs OnePlus 12R: OnePlus ने हाल ही में oneplus 12 सीरीज लॉन्च किया था। कंपनी ने भारतीय मार्केट में Oneplus 12 और OnePlus 12R को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया था।
OnePlus 12 vs OnePlus 12R: अगर आप OnePlus स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत सारा विकल्प मौजूद हैं। OnePlus ने पिछले महीने oneplus 12 सीरीज पेश की थी। कंपनी ने भारतीय मार्केट में Oneplus 12 ओर OnePlus 12R को लॉन्च किया था। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको पहले इनके फीचर्स के बारे में जानना चाहिए। तो आइए जानते हैं OnePlus 12 vs OnePlus 12R फीचर्स के मामले में कौन सा फोन बेहतर है:
OnePlus 12 के फीचर्स और कीमत (Oneplus 12 Features And Price):
OnePlus 12 के फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 2K रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। OnePlus 12 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ उपलब्ध है। इस फोन में कई AI फीचर्स मिलेंगे। ये फोन 16GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus 12 में Hasselblad-tuned camera सिस्टम मिलेगा। इस फोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा के अलावा 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP telephoto camera के साथ 3X optical zoom और 48 MP ultra-wide कैमरा मिलेगा। साथ ही इस फोन में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी, है, जो 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Oneplus 12 की कीमत की बात करें तो OnePlus 12 12GB रैम 256 GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है और 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।
OnePlus 12 R के फीचर्स और कीमत (OnePlus 12R Features And Price):
OnePlus 12 R के फीचर्स और कीमत की बात करें तो ये फोन लाइट वेरिएंट है, इसमें 6.78-inch LTPO का AMOLED का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश 1.5K का रेजोल्यूशन मिलेगा। OnePlus 12R में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा इसमें 16GB की LPDDR5X RAM मिलेगी। साथ ही इस फोन में 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं OnePlus 12R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 50MP का प्राइमरी कैमरा है। साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस के अलावा 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है। बता दें कि, OnePlus 12R 8GB रैम और 128 GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है और 16GB रैम 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। इन दोनों ही फोन के सभी फीचर्स मस्त है।