OnePlus 12R vs Oneplus 11R: दोनों में से कौन सा फोन है बेहतर

OnePlus 12R vs Oneplus 11R: वनप्लस के इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी बेहतर हैं। कंपनी ने इन दोनों ही फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ उतारा है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-25 09:30 GMT

OnePlus 12R vs Oneplus 11R

OnePlus 12R vs Oneplus 11R: अगर आप वनप्लस के स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। OnePlus 12R और Oneplus 11R भी इस कंपनी के तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के लिस्ट में शामिल हैं। अगर आप इन दोनों फोन को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं कि, OnePlus 12R vs Oneplus 11R में से कौन सा फोन है बेहतर: 

Oneplus 11R के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Oneplus 11R Features, Review And Price) 

Oneplus 11R के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स हैं। Oneplus 11R को कंपनी दो कलर ऑप्शन-सोनिक ब्लैक और गैलेटिक सिल्वर में आता है। Oneplus 11R में 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 2772×1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1450 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट आता है। ये फोन 1440 हर्ट्ज हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 100 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमोट के साथ आता है। Oneplus 11R फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16 GB तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। 

Oneplus 11R के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही ये फोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (Sony IMX890 सेंसर) के साथ सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पंच होल सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oneplus 11R के बैटरी की बात करें तो इस फोन के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये फोन चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। 

Oneplus 11R की कीमत की बात करें तो इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपए और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपए है। 


OnePlus 12R के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus 12R Features, Review And Price):

OnePlus 12R के फीचर्स, कीमत और रिव्यू की बात करें तो इस फोन में यूजर्स के लिए 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 2780X1264 रेजोल्यूशन के साथ डॉल्बी विजन, एनडीआर के पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास के साथ लॉन्च हुआ है। Oneplus 12R फोन क्वालकॉल स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। 

Oneplus 12R स्मार्टफोन कैमरे (Oneplus 12R Camera) की बात करें तो, इस फोन में यूजर्स को 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Oneplus 12R के बैटरी बैकअप (Oneplus 12R Battery) की बात करें तो, इस फोन में 5500एमएएच का पॉवरफुल बैटरी बैकअप दी गई है। ये फोन 100 वॉट का फास्ट चार्जर के साथ आता है। 

अगर Oneplus 12R की कीमत (Oneplus 12R Price) की बात करें तो, OnePlus 12R के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत करीब 39,999 रुपए है। इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड 2000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।


Tags:    

Similar News