OnePlus 14 Pro Max: खास डिसप्ले, तगड़े बैटरी फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट

OnePlus 14 Pro Max Price Features: Oneplus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oneplus 13 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Oneplus 13 और Oneplus 13R को लॉन्च हुआ है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-08 09:01 IST

OnePlus 14 Pro Max (Credit: Social Media)

OnePlus 14 Pro Max Price Features: Oneplus ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Oneplus 13 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oneplus 13 और Oneplus 13R को लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही OnePlus 14 Pro Max की डीटेल्स भी लीक हो गई है। 

OnePlus 14 Pro Max फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी फीचर के अलावा स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन प्रोसेसर के साथ आएगा। Oneplus 14 Pro Max के अन्य सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी तगड़े, अच्छे औ र बेहतर हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oneplus 14 Pro Max के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:


Oneplus 14 Pro Max के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Oneplus 14 Pro Max Features, Specifications, Price And Launch Date):

Battery: OnePlus 14 Pro Max फोन में 7000mAh की दमदार बैटरी फीचर मिल सकता है।

Camera: Oneplus 14 Pro Max में (OnePlus 14 Pro Max Camera) 400MP का DSLR कैमरा मिल सकता है।

Launch Date: OnePlus 14 Pro Max की भारत में लॉन्च डेट (OnePlus 14 Pro Max Launch Date in India) के बारे में अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

Price: Oneplus 14 Pro Max फोन की कीमत (OnePlus 14 Pro Max Price in India) करीब 79,999 से शुरु होकर 84,999 के बीच हो सकती है।

Display: OnePlus 14 Pro Max फोन में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जिससे स्क्रीन पर हर मूवमेंट स्मूथ और रेस्पॉन्सिव लगता है। 

Processor: Oneplus 14 Pro Max फोन नवीनतम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन प्रोसेसर मिल सकता है। 

Storage: Oneplus 14 Pro Max फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इस फोन में मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई कमी भी नहीं होगी। 

Tags:    

Similar News