OnePlus Ace 3V Review: कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्मार्टफोन, जानें कैसा है Review

OnePlus Ace 3V Review: लॉन्च हो गया है ये फोन Ace 2V के अपग्रेड के तौर पर उपलब्ध है। इस फोन में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-25 08:45 IST
OnePlus Ace 3V: वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन OnePlus Ace 3V को लॉन्च कर दिया है। ये फोन Ace 2V के अपग्रेड के तौर पर आया है। इस फोन में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी में फोन को 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा के साथ मार्केट में उतारा है। तो ऐसे में इस फोन को खरीदने से पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं OnePlus Ace 3V का रिव्यू और फीचर्स: 

OnePlus Ace 3V का रिव्यू और फीचर्स (OnePlus Ace 3V Review And Feature):

OnePlus Ace 3V के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन, 2160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट है। ये फोन 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के अलावा 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इसमें16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
OnePlus Ace 3V के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें इसका डिजाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहद अलग है। इस फोन में एक सपाट फ्रेम है और बाईं ओर तीन-स्टेज अलर्ट स्लाइडर और दाईं ओर पावर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। साथ ही इसके बैक पैनल पर एक पिल शेप का वर्टिकल स्टैक्ड कैमरा मॉड्यूल है। बता दें इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। 



 OnePlus Ace 3V के बैटरी की बात करें तो 100W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,500mAh बैटरी से लैस है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि, ये तीन साल का ओएस अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच देगा। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल गेमिंग एंटीना, वाईफाई, एनएफसी, आईआर कंट्रोल आदि फीचर्स शामिल हैं।

OnePlus Ace 3V की कीमत (OnePlus Ace 3V Price): 

OnePlus Ace 3V की कीमत की बात करें तो OnePlus Ace 3V के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत करीब CNY 1,999 ( 23,085 रुपये) है,। वहीं 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,585 रुयपे) है। इसके अलावा 16GB + 512GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,085 रुपये) है। ये स्मार्टफोन मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे कलर ऑप्श में उपलब्ध है।
Tags:    

Similar News