Oneplus Dynamic Island Feature: आईफोन खरीदने की चिंता हुई खत्म, Oneplus में आगए सभी फीचर

Oneplus Dynamic Island Feature: आईफोन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो उसे एंड्राइड फ़ोन से अलग बनाते हैं।

Written By :  Anjali Soni
Update:2023-09-29 06:30 IST

Oneplus Dynamic Island Feature(photo-social media)

Oneplus Dynamic Island Features: आईफोन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो उसे एंड्राइड फ़ोन से अलग बनाते हैं। जैसे कि आईफोन 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में डायनामिक आइलैंड फीचर है। साथ ही यहीं फीचर आईफोन सीरीज में भी देखने को मिलेंगे, ये फीचर काफी अच्छा है वहीं अभी इस डायनामिक आइलैंड फीचर को देखते हुए एंड्राइड स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इसे लाना शुरू कर दिया है। वही आपको बता दें कि OnePlus भी जल्द ही इस जबरदस्त फीचर को शामिल करने वाला है। इसके लिए आपको अब आईफोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। अभी कंपनी ने अपनी तरफ से इस फीचर को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं बताई है।

OxygenOS 14 अपडेट फीचर होगा उपलब्ध

ये खबर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर किसी शख्स ने शेयर की है। जिसमें ये साफ़ बताया है कि OnePlus फ़ोन में अब आईफोन के फीचर्स देकने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए तो ये भी पता चला है कि फ़ोन में OxygenOS 14 अपडेट भी होगा और साथ ही यूजर्स को डायनामिक आइलैंड जैसा फ्लूइड क्लाउड फीचर भी मिलेगा। जिस स्क्रीन रिकॉर्डिंग में यह देखने को मिला है उसे देख आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि व्यक्ति OnePlus मोबाइल चला रहा है जो OxygenOS 14 बीटा पर चल रहा है। नए अपडेट के साथ कई नए फीचर्स फोन में जुड़ने वाले हैं, साथ ही फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच भी मिल सकता है 

जाने अन्य जानकारी

इस स्क्रीन रिकॉर्डिंग में ये दिख रहा है कि व्यक्ति स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऑप्शन को क्लिक करता है जिसके बाद फ़ोन में होमस्क्रीन ओपन होता है और ऊपर वाली साइड आपको डायनामिक आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन बार दिखेगा। डानामिक आइलैंड फीचर को चलाने के लिए वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति उसे नोटिफिकेशन को होल्ड करता है। इसके बाद स्क्रीन रिकॉर्डिंग से जुड़े सारे ऑप्शन ओपन हो जाते हैं। OnePlus में Fluid Cloud फीचर और सर्विस के साथ भी कम्पैटिबल होगा, एक ख़ुशी की बात करें तो वनप्लस ने आईफोन वाले की टेस्टिंग करनी भी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News