POCO F6 5G vs POCO F6 Pro: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

POCO F6 5G vs POCO F6 Pro: इन दोनों ही फोन में फीचर्स कमाल के हैं। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-25 05:00 GMT

POCO F6 5G

POCO F6 5G vs POCO F6 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पोको ने हाल ही में अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। बता दें कि, कंपनी ने POCO F6 5G और POCO F6 Pro को मार्केट में उतारा है। अगर आप भी इन दोनों फोन को खरीदने को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं तो सबसे पहले आप इनका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं POCO F6 5G और POCO F6 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में:

POCO F6 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Poco F6 Pro Features, Review And Price):

POCO F6 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। POCO F6 Pro में डुअल सिम सपोर्ट फीचर्स मिलता है। ये फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS पर चलता है। पोको ने अपने इस लेटेस्ट फोन में 3 बड़े ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

Poco F6 5G में 6.67 इंच 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रेजॉलूशन AMOLED डिस्प्ले मिलता है, ये फोन रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज के साथ आता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 446ppi है। वहीं इस फोन के डिस्प्ले HDR10, डॉल्बी विजन और Widevine L1 सपोर्ट मिलता है। इस फोन की स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स है और इस फोन के डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम मिलती है। इसके अलावा इस फोन में 512 जीबी तक स्टोरेज है। 


Poco F6 5G के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इस फोन में Dolby Atmos और Hi-Res सर्टिफिकेशन सपोर्ट के साथ हाइब्रिड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स आता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Poco F6 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। Poco F6 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 29,999 रुपए है। 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की 31,999 रुपए और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 33,999 रुपए में है।

Poco F6 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Poco F6 Pro Features, Review And Price):

Poco F6 Pro के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। Poco F6 Pro फोन में WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4,000nits पीक ब्राइटनेस है। ये फोन 6.67-इंच के पेश किया गया है। पोको F6 प्रो फोन के कैमरे (Poco F6 Pro Camera) फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल स्नैपर है। ये फोन 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर है। 

Poco F6 Pro की कीमत की बात करें तो, Poco F6 Pro के 16GB + 1TB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 619 (करीब 55,800 रुपए) है। Amazon से इस फोन को खरीदा जा सकता है। 

 

Tags:    

Similar News