Realme 9i 5G: MediaTek 810 चिपसेट और 50MP कैमरे के साथ लांच होगा रियलमी का नया 5G फोन, जानें फीचर्स
Realme 9i 5G Details : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपने नवीनतम स्मार्टफोन Realme 9i 5G को इसी महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की बात कही जा रही है।
Realme 9i 5G Specifications and Price: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का सब्र ब्रैंड Realme जल्द ही भारत में अपने नवीनतम फायदे स्मार्टफोन का अनावरण करने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी स्मार्टफोन Realme 9i 5G को एक विशेष लॉन्च इवेंट के दौरान 18 अगस्त 2022 को सुबह 11:00 बजे भारत में लांच किया जाएगा। बता दें साल 2022 की शुरुआत में ही Realme 9i को भारत लांच किया गया था। अब 9-सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन से Realme 9i 5G भी जुड़ जाएगा इससे पहले Realme 9, Realme 9 5G, Realme 9 5G स्पीड एडिशन, Realme 9 Pro + 5G और Realme 9 Pro 5G जैसे मॉडल्स पहले ही लांच किए जा चुके हैं।
Realme 9i 5G Specifications (Expected)
Realme 9i 5G स्पेसिफिकेशन को लेकर लॉन्चिंग से पहले ही रियलमी ने कई सारी जानकारियां साझा कर दी हैं। अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए ब्रांड ने पहले ही बताया था कि यह स्मार्टफोन एक लेजर लाइट फिनिश और यूनिबॉडी डिज़ाइन को स्पोर्ट करेगा। फोन में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसे स्मार्टफोन में मीडियाटेक 810 5G प्रोसेसर दिया जा रहा है यानी कि आप बिना अटके काफी आराम से मल्टीटास्किंग कर सकेंगे साथ ही हेवी एप्लीकेशंस को भी आसानी से चला सकेंगे। बता दें कैमरा सेटअप पीछे की तरफ बाईं ओर स्टैक्ड होगा और इसे सीधे कंपनी के लोगो के ऊपर रखा जाएगा।
Realme 9i 5G स्मार्टफोन के बारे में कई अहम जानकारियां देते हुए रियलमी ने बताया कि उसका आगामी फोन गोल्ड कलर वेरिएंट में आता है। कंपनी द्वारा बताए गए स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इससे जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन भी लीक हो चुकी हैं जिसमें कहा जा रहा कि यह नवीनतम फायदे स्मार्टफोन ब्लैक कलर वैरिएंट में भी आ सकता है। इसके अलावा इसके डिजाइन को लेकर भी लीक रिपोर्ट में कई जानकारियां दी गई हैं। लीक हुए रेंडर्स में फोन का फ्रंट साइड भी दिखाया गया है जिसमें बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ सिंगल कैमरा सेटअप मिलने की बात कही गई है।
Realme 9i 5G में बेहतरीन गेमिंग और एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस लेने के लिए फुल HD + LCD पैनल दिया गया है इस डिस्प्ले का साइज 6.6 इंच का होगा। आगामी 5G स्मार्टफोन Android 11-आधारित Realme UI 2.o चलाने की संभावना है और यह मीडियाटेक 810 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। कैमरे के मोर्चे पर भी रियल मी का आधा मी 5जी स्मार्टफोन काफी ज्यादा शानदार है इसमें वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, पीछे की ओर इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसकी मदद से आप शानदार वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कर सकते हैं। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा भी दिया गया है।
Realme 9i 5G Price (Expected)
Realme ने अभी तक Realme 9i 5G की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है हालांकि लीक रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आगामी 5G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है।