Realme Narzo 70 Pro Price: एयर जेस्चर वाला पहला फोन लॉन्च, जानें कैसा है Review

Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च हो गया है। ये फोन अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Sony IMX890 OIS कैमरा सेंसर है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-03-21 10:32 IST

Realme Narzo 70 Pro 5G: पिछले काफी दिनों से रियलमी फैंस को इस कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार था। जो आखिरकार अब खत्म हो गया है। बता दें कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Realme Narzo 70 Pro 5G अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Sony IMX890 OIS कैमरा सेंसर है। इसके अलावा भी फोन में और कई जबरदस्त फीचर्स दिए हुए हैं। तो आइए जानते हैं Realme Narzo 70 Pro 5G का कैसा है रिव्यू, फीचर्स और कीमत:

Realme Narzo 70 Pro 5G का रिव्यू और फीचर्स (Realme Narzo 70 Pro 5G Review And Features): 

Realme Narzo 70 Pro 5G के रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन की खासियत ये है कि, ये अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Sony IMX890 OIS कैमरा सेंसर है। इतना ही नहीं फोन एयर जेस्चर के साथ लॉन्च हुआ है। इस फीचर की मदद से फोन को बिना छुए ही चला पाएंगे।

बता दें Realme Narzo 70 Pro 5G में 6.67 इंच फुलएचडीप्लस डिस्प्ले मिलेगा। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही फोन 2200Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में 2000 nits पीक ब्राइटनेस दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा ये फोन Mali GPU G68 सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है। इतना ही नहीं फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। ये फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.1 पर चलता है। इस फोन में 3 साल सॉफ्टवेयर और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।


Realme Narzo 70 Pro 5G के कैमरे की बात क्रेन तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा इस फोन में 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP कैमरा सेंसर भी है। साथ ही फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है। 

Realme Narzo 70 Pro 5G की बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी भी है। साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत (Realme Narzo 70 Pro 5G Price): 

Realme Narzo 70 Pro 5G की कीमत की बात करें तो ये फोन दो कलर ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 19,999 रुपये है और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस फोन को 6,333 रुपये मंथली EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इस फोन को खरीदने पर 2,299 रुपये वाली Realme T300 इयरबड्स फ्री में मिल जाएगा। 


Tags:    

Similar News