Realme P3 Pro vs Vivo V50 5G: फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर
Realme P3 Pro vs Vivo V50 5G: Realme P3 Pro और Vivo V50 5G फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं।;
Realme P3 Pro vs Vivo V50 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। Realme P3 Pro और Vivo V50 5G फोन को काफी पसंद किया जा रहा है। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme P3 Pro और Vivo V50 5G में से फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर:
Vivo V50 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V50 5G Features, Review, Specifications And Price):
Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले, AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo V50 फोन राउंड ऐज डिजाइन से लैस है।
Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।
Battery: Vivo T3 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी दी गई है।
Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन में आता है।
Realme P3 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Realme P3 Pro Features, Specifications, Price And Review):
Display: Realme P3 Pro फोन "Nebula Design" से लैस है जिसमें सेलुलॉइड टेक्सचर मिलता है। ये फोन "Luminous Colour-Changing Fiber" सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलता है।
Colors: Realme P3 Pro फोन तीन एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन में Galaxy Purple, Nebula Glow और Saturn Brown में लॉन्च हुआ है।
Realme P3 Pro: Realme P3 Pro फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ आता है, जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस देने में मददगार है।
Battery: Realme P3 Pro फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Specs: Realme P3 Pro फोन एयरोस्पेस ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम के साथ GT Boost गेमिंग टेक्नोलॉजी को Krafton के साथ बनाया गया है।
Camera: Realme P3 Pro फोन में रियर कैमरा 50MP मिल जाता है।
RAM And Storage: Realme P3 Pro में तीन वेरिएंट 8GB +128GB, 8GB +256GB और 12GB+256GB वेरिएंट दिया गया है।
OS: Realme P3 Pro फोन Android V 15 ओपरेटिंग सीस्टम पर चलता है।
Price: Realme P3 Pro की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए के करीब है।