Realme X7 Max 5G भारत में लॉन्च, जानिए क्या है इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme X7 Max 5G: भारत के पहले मीडिया टेक डाइमेंशन 1200 5G प्रोसेसर के साथ रियलमी ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-31 16:05 IST

रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (फोटो- सोशल मीडिया)

Realme X7 Max 5G: भारत के पहले मीडिया टेक (MediaTek) डाइमेंशन 1200 5G प्रोसेसर के साथ रियलमी (Realme) ने अपना नया स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है इसके पहली सेल कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में...

आपको बता दें कि रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) स्मार्टफोन की पहली सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसमें आपको स्टेरॉयड ब्लैक, सिल्वर और मिल्की-वे कलर का ऑप्शन मिलेगा।

कीमत

जानकारी के मुताबिक, पहली सेल में रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) की शुरूआत 26,999 रुपए से होगी। यह स्मार्टफोन आपको प्राइज में मिलेगा। यह दोनों कीमत फोन के स्टोरेज पर आधारित होगी। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) की 8GB+128GB की कीमत 18,899 रुपए होगी। वहीं राइट पॉइंटिंग बैकहैंड इंडेक्स 12GB+256GB की कीमत 20,999 रुपए होगी।

बता दें कि रियलमी अपग्रेड प्रोग्राम अब रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) पर भी आ गया है। इसके लिए यूजर्स लागत का केवल 70 फीसदी भुगतान करके फ्यूचर एट फुल स्पीड (Future at Full Speed) का अनुभव कर पाएंगे। इसकी खास बात यह है कि आप इसे एक साल बाद या तो शेष राशि का भुगतान कर सकते हैं या अपने Realme X7 Max 5G को नवीनतम X सीरीज फ्लैगशिप के साथ केवल 70 फीसदी लागत पर अपग्रेड कर सकते हैं।

Realme X7 Max 5G (फोटो- सोशल मीडिया)

स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) की तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा- मीडिया टेक डाइमेंशन 1200 5जी प्रोसेसर, राइट पॉइंटिंग बैकहैंड इंडेक्स 120Hz व 6.43-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, राइट पॉइंटिंग बैकहैंड इंडेक्स 50W सुपरडार्ट चार्ज जैसे कई बेहतरीन ऑप्शन्स।

कैमरा

अधिकतर यूजर्स स्मार्टफोन का कैमरा पर फोकस करते है। इसी ध्यान में रखते हुए कंपनी ने रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी (Realme X7 Max 5G) ने सोनी (Sony) का ट्रिपल कैमरा का ऑप्शन दिया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सोनी (Sony IMX682) सेंसर के साथ, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और एक 2 मेगापिक्सल का का मैक्रो लेंस का कैमरा का विकल्प दिया गया है। वही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी

बताते चलें कि इस स्मार्टफोन में 5जी के अलावा 4G LTE,ब्लूटूथ का वर्जन 5.1, WiFi,GPS/A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सिस्टम उपलब्ध है। साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी आप्शन है।

Tags:    

Similar News