Redmi Pad Pro 5G Price: धांसू फीचर के साथ लॉन्च होगा, जानें कीमत
Redmi Pad Pro 5G को कंपनी जल्द भारत में लॉन्च करेगी। इस टैबलेट में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इस टैबलेट को कई आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।;
Redmi Pad Pro 5G Price: अगर आप Xiaomi के फैन है और कंपनी के अपकमिंग प्रॉडक्ट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल कंपनी इस टैबलेट को जल्द भारत में लॉन्च करेगी। इस टैबलेट में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने इस टैबलेट को कई आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये स्नैपड्रैगन 7s Gen द्वारा संचालित है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स के बारे में:
Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स (Redmi Pad Pro 5G Features):
Redmi Pad Pro 5G के फीचर्स की बात करें तो रेडमी पैड प्रो में कंपनी द्वारा 12.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। वहीं इस टैबलेट का रेजोल्यूशन 2.5K है। ये टैबलेट 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और डिवाइस की अधिकतम ब्राइटनेस भी 600 निट्स है। ये TUV रीनलैंड प्रमाणित भी है। इस टैबलेट में डॉल्बी विजन भी सपोर्ट दिया गया है। बता दें ये स्नैपड्रैगन 7s Gen द्वारा संचालित है।
Redmi Pad Pro 5G के कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की ओर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इस टैबलेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। इस टैबलेट में एक बड़ा हाई-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही कंपनी ने बैकअप पावर के लिए बड़ी बैटरी भी दी है। दरअसल कंपनी अब इस डिवाइस का 5G मॉडल जारी करने की तैयारी में है।
Xiaomi ने Redmi Pad Pro टैबलेट में एक बड़ा हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। बता दें कंपनी अब इस डिवाइस का 5G मॉडल जारी करने की तैयारी में रही है। Redmi Pad Pro 5G में कोडनेम Ruan है। ये टैबलेट मॉडल नंबर 24074RPD2G, 24074RPD2I और 24074RPD2C के साथ तीन मॉडलों में पेश किया जा सकता है। दरअसल ये तीनों मॉडल शुरुआत में चीन में जारी किए जाएंगे। इसके बाद ही इस टैबलेट को भारत समेत अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। Redmi Pad Pro की बैटरी की बात करें तो इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi Pad Pro 5G टैबलेट को भारत में पोको ब्रांड के तहत लॉन्च किया जा सकता है। ये टैबलेट ग्लोबल मार्केट में पोको पैड नाम से लॉन्च हो सकता है। इतना ही नहीं कंपनी Redmi Pad Pro 5G ई-सिम को भी सपोर्ट करेगा। जिसका मतलब है कि यूजर को इस टैबलेट में फिजिकल सिम कार्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। वहीं इस टैबलेट के अन्य स्पेसिफिकेशन का अंदाजा हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी पैड प्रो के आधार पर लगाया जा सकता है।