5G In India : Reliance Jio आज शुरू कर रहा 5G सेवा, जानें सिम, टैरिफ प्लान, डाउनलोड स्पीड समेत सभी डिटेल्स

Jio 5G In India : टेलीकॉम दिग्गज Reliance Jio आज देश के कुछ चुनिंदा शहरों में अपने 5G सेवा को शुरू करने जा रहा है। बता दें, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 5G सेवा को लांच किया था।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-10-05 08:41 IST

5G In India (Image Credit : Social Media)

Jio 5G In India : टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस आज दशहरा (Dussehra 2022) के मौके पर अपने Jio 5G सेवाओं को देश के कुछ चुनिंदा शहरों में लॉन्च करने जा रहा है। इसी महीने 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर पर देश में 5G सेवाओं की शुरुआत की थी। इससे पहले भारत सरकार की ओर से इसी साल के शुरुआत में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करवाई गई थी। जिसमें रिलायंस जिओ की ओर से सबसे बड़ी बोली लगाकर 700MHz फ्रीक्वेंसी बैंड की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली गयी। आइए जानते हैं Jio 5G, Airtel 5G, VI 5G तथा BSNL की सेवाएं कौन से शहरों में शुरू हो रही हैं और इनके टैरिफ प्लान क्या होंगे।

5G Availability In India

इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea और राज्य के स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने देश में 5G नेटवर्क शुरू करने की अपनी योजनाओं को साझा किया। इस कार्यक्रम के दौरान Jio 5G तथा Airtel 5G के लॉन्चिंग को लेकर दोनों कंपनियों ने जानकारी दी कि वह देश के कुछ चुनिंदा शहरों में इसी साल से अपनी 5G सेवाएं प्रदान करेंगे। बीते दिन रिलायंस जिओ की ओर से ऐलान किया गया कि वह दशहरा के अवसर पर वाराणसी, दिल्ली, मुंबई तथा कोलकाता में अपनी 5G सेवा को शुरू करने जा रहा है। जिओ 5G की सेवाएं एक बीटा ट्रायल के तहत इन चुनिंदा शहरों में शुरू की जाएंगी तथा ग्राहकों को 4G इन्फ्राट्रक्चर के जरिए ही 5G कनेक्टिविटी प्राप्त होगी जिसके लिए नेटवर्क अग्रेशन की सेटिंग भी जिओ खुद ग्राहकों को प्रोवाइड करेगा।

Jio 5G लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि वह इस महीने देश के 4 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू करने जा रहा। इस साल के अंत तक ही देश के कई अन्य शहरों में भी 5G सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी वहीं, कंपनी की ओर से यह लक्ष्य रखा गया है कि साल 2023 के अंत तक देश के सभी शहरों में 5G सेवाएं प्रदान की जाएं। रिलायंस जिओ के अलावा Airtel 5G की शुरुआत भी देश के कुल आठ शहरों में शुरू की जा रही है। कंपनी की ओर से लक्ष्य रखा गया है कि वह दिसंबर 2022 तक देश के सभी मेट्रो सेवाओं में अपनी 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध करा दें। वहीं, साल 2024 तक कंपनी ने देश के सभी शहरों में 5G सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य रखा है। Vodafone Idea भी देश में जल्द अपने फायदे सेवाओं के शुरू करने की जानकारी दी है कंपनी की ओर से इसके लांच होने की तिथि को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है माना जा रहा शुरुआती चरण में VI की 5G सेवा केवल सर्किल स्तर पर ही उपलब्ध होगी। हालांकि 2023 की शुरुआत में इसे देश के कुछ शहरों में शुरू कर दिया जाएगा।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगले 6 महीने में देश के 200 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए 5G सेवा उपलब्ध हो जाएगी और अगले 2 वर्षों के दौरान देश के सभी शहरों में 5G सेवा उपलब्ध होगी। केंद्रीय मंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान यह भी ऐलान किया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी अगले साल अपने 5G सेवाओं को शुरू करने जा रहा है और साल 2023 के अंत तक BSNL 5G की सेवा देश के 200 से अधिक शहरों में उपलब्ध होगी। बता दें, बीएसएनल 5G को अगले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी 15 अगस्त को लांच किया जाएगा।

5G Connectivity Support City

देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ही फिलहाल 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी। जहां टेलीकॉम दिग्गज वाराणसी, कोलकाता, दिल्ली तथा मुंबई में अपनी 5G सेवाओं को शुरू करने जा रहा है। वहीं, Airtel पहले चरण में मुंबई, वाराणसी, बैंगलोर, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई में अपनी 5G सेवाओं को शुरू करना शुरू कर दिया है। यह सभी टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे देश के अन्य शहरों में भी अपने 5G कनेक्टिविटी का विस्तार करेंगी।

Jio 5G, Airtel 5G Tariff Plan

Jio 5G तथा Airtel 5G टैरिफ प्लान को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। रिपोर्ट का मानना है कि शुरुआती दौर में 5G कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए यह दोनों टेलीकॉम कंपनियां सस्ते दरों पर ही 5G की सेवाएं ग्राहकों को उपलब्ध करा सकती हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट का मानना है कि 4G रिचार्ज प्लांस के मुकाबले 5G की कीमत 40 फ़ीसदी अधिक हो सकती है। फिलहाल जिओ 5G की ओर से जिन चार शहरों में आज 5G सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा वहां कुछ चुनिंदा ग्राहकों को जिओ Jio 5g Welcome Offer के तहत 1Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलेगा और इसके लिए उन्हें सिम बदलने तथा नया प्लान खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि उनका हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्टेड होना चाहिए।

5G Sim

5G कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस जिओ तथा एयरटेल यूजर्स को नए सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोनों ही कंपनियां यूजर्स को पुरानी सिम कार्ड 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएंगे। हालांकि, बीएसएनल तथा vodafone-idea की ओर से 5G सिम के बारे में कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है रिपोर्ट का मानना है कि वोडाफोन तथा बीएसएनल यूजर्स को नया 5G सिम लेना पड़ सकता है।

Tags:    

Similar News