Samsung Galaxy vs Xiaomi Redmi: कौन सा फोन है बेस्ट ?
Samsung Galaxy A06 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौकूद है।;
Samsung Galaxy A06 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौकूद है। मार्केट में बहुत सारी तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद है। Samsung Galaxy A06 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro इस लिस्ट में शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy A06 5G vs Xiaomi Redmi Note 13 Pro के बारे में विस्तार से:
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A06 Price and Features)
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Samsung Galaxy A06 Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ सटा है। Samsung Galaxy A06 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है, जो 64GB स्टोरेज का है। इस फोन के 4GB+ 128 GB वाला वेरिएंट की कीमत करीब 11,499 रुपए है। Samsung Galaxy A06 में 6.7 ईंच का IPS LCD पैनल के साथ HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन 60 HZ का रिफ्रेश रेट्स और MediaTek Helio G85 चिपसेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड तक एक्सटेंड किया जा सकता है। Samsung Galaxy A06 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy A06 में डुअल कैमरा सेटअप के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। ये फोन 2 एमपी का सेकेंडरी कैमरा को सपोर्ट करता है। Samsung का ये फोन 8 MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा के साथ मौजूद है।
Samsung Galaxy A06 की बैटरी और चार्जर की बात करें तो Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन Bluetooth v5.3 GPS और USB Type-C port के साथ आता है।
Samsung Galaxy A0 का OS की बात करें तो ये फोन One UI 6.1 बेस्ड Andriod 14 पर रन करता है। ये फोन दो ओएस अपडेट के साथ तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Price and Features)
Xiaomi Redmi Note 13 Pro के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Xiaomi Redmi Note 13 Pro Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Xiaomi Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200-Ultra फीचर यूजर्स के लिए दिए गए हैं। ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro 5G फोन में 6.67-inch का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus फीचर मौजूद है। Redmi Note 13 Pro 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 24,999 रुपए है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए तय की गई है। इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 28,999 रुपए रखी गई है।