Samsung Galaxy A 22 : भारत में लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A22 की कीमत हुई लीक, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy A 22 : सैमसंग कंपनी में कई दिनों से सैमसंग गैलेक्सी A 22 की लॉन्चिंग को लेकर चर्चा बनी हुई है।
Samsung Galaxy A 22 : सैमसंग कंपनी में कई दिनों से सैमसंग गैलेक्सी A 22 (Samsung Galaxy A 22) की लॉन्चिंग (launching) को लेकर चर्चा बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हाल ही में इस स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आए थे और अब इस फोन की कीमत लीक (price leaked) हुई है। सैमसंग गैलेक्सी A 22 के 4G और 5G वर्जन को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी A 22 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत लीक हो चुकी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,499 रुपए होगी। लेकिन इस फोन के लॉन्च ऑफर को लेकर जानकारियां नहीं मिली है। जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में कई जानकारियां।
Samsung Galaxy A 22 कैमरा क्वालिटी
Samsung Galaxy A 22 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जायेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz होगा। इसके साथ इसमें 6 GB रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। वहीं यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर काम कर रहा है। सैमसंग के इस फोन में क्वाड कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8 MP का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 MP का मैक्रो और चौथा 2 MP का डेप्थ सेंसर होगा।
सैमसंग गैलेक्सी A 22 में 5000 mAh की बैटरी मौजूद होगी। जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई - फाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस डिवाइस की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।