Samsung Galaxy M55 vs M15: कौन सा फोन है बेहतर
Samsung Galaxy M55 vs Samsung Galaxy M15: इन दोनों ही फोन के फीचर्स तगड़े हैं। सैमसंग ने जो दो फोन लॉन्च किया है, उनमें से एक फोन बजट रेंज का तो दूसरा फोन मिडरेंज सेगमेंट का है।
Samsung Galaxy M55 vs Samsung Galaxy M15: अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 और Samsung Galaxy M15 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। दरअसल सैमसंग ने जो फोन लॉन्च किए हैं उनमें से एक फोन बजट रेंज का है, तो दूसरा फोन मिडरेंज सेगमेंट का है। ऐसे में अगर आप जानते हैं कि Samsung Galaxy M55 और Samsung Galaxy M15 दोनों में से कौन सा फोन बेहतर है तो सबसे पहले आपको इनका रिव्यू, फीचर्स और कीमत जानना चाहिए। तो आइए जानते हैं Samsung Galaxy M55 और Samsung Galaxy M15 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत:
Samsung Galaxy M55 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy M55 Review, Features And Price):
Samsung Galaxy M55 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6.7 इंच की sAMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और सेंटर्ड पंच होल नॉच के साथ आएगी।
इसमें प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है। इसके अलावा Samsung Galaxy M55 के कैमरे की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। वहीं इसके अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy M55 की बैटरी की बात करें तो इस फोन में
5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 ओएस पर चलता है। बता दें सैमसंग ने यूजर्स को 4 ओएस अपग्रेड्स और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का भी वादा किया है। इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम 5जी, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Knox Security, Dolby Atoms आदि है। कंपनी ने इस फोन को लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy M55 की कीमत की बात करें तो इस फोन के पहले वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपये है। तो वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 29,999 रुपये है।
Samsung Galaxy M15 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत (Samsung Galaxy M15 Review, Features And Price):
Samsung Galaxy M15 का रिव्यू, फीचर्स और कीमत की बात करें तो इस फोन में Samsung Galaxy M15 के कैमरे की बात करें तो इस फोन के पिछले हिस्से में एक LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर के अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट मिलेगा। इस फोन में डुअल सिम 5जी, Wifi, ब्लूटूथ, साइड माउटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Knox Security मिलेगा। इसके अलावा ये फोन सेलेशियल ब्लू, स्टोन ग्रे और ब्लू टोपाज कलर में आएगा। इस फोन में 6.5 इंच की sAMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस और इनफिनिटी यू नॉच स्क्रीन के साथ आती है। इसके अलावा ये फोन 6000mAh की बैटरी और 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy M15 के पहले वेरिएंट 4GB + 128GB की कीमत 13,299 रुपये है। तो वहीं Samsung Galaxy M15 के दूसरे वेरिएंट 6GB + 128GB की कीमत 14,799 रुपये है।
बता दें दोनों ही फोन पर कंपनी ऑफर और डिस्काउंट दे रही है। दरअसल सैमसंग Galaxy M55 को किसी भी बैंक कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा तो वहीं, Galaxy M15 को HDFC बैंक कार्ड से (सिर्फ EMI पर) खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही सैमसंग Galaxy M15 को अमेजन से खरीदने पर ग्राहकों को 25W फास्ट चार्जिंग वाला चार्जिंग एडेप्टर भी फ्री में मिल रहा। बता दें सैमसंग अपने इन दोनों फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं देती है।