Samsung Galaxy S23 हुआ बेहद सस्ता, 18000 रुपए से ज्यादा का Discount

Samsung Galaxy S23 Price: सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-06-26 12:16 IST

Samsung Galaxy S23

Samsung Galaxy S23 Price: सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जिसका फायदा उठाकर इस फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन के फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S23 पर मिल रहे छूट के साथ Samsung Galaxy S23 फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से: 

Samsung Galaxy S23 की नई कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स (Samsung Galaxy S23 Discount Offers And Price):

Samsung Galaxy S23 पर बंपर छूट मिल रहा है। इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत में सेल किया जा रहा है। इस फोन पर 18,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। वहीं ये फोन बैंक ऑफर और EMI ऑप्शन पर भी उपलब्ध है। बता दें कि, Samsung Galaxy S23 5G के 128GB मेमोरी ऑप्शन को Samsung.com पर 64,999 रुपए में लिस्ट किया गया है। वहीं इस फोन पर कंपनी चेकआउट के समय 18,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इस फोन की कीमत 46,999 रुपए है। फ्लिपकार्ट पर ये फोन 46,999 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। वहीं, अमेजन साइट पर भी इस फोन की कीमत करीब इतनी ही है।

SAMSUNG Galaxy S23 5G के 256जीबी मॉडल पर भी बंपर ऑफर डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन को 51,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। सैमसंग वेबसाइट और फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर EMI और फुल-स्वाइप पेमेंट करने पर 10% की छूट मिलेगी। ये सैमसंग एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए मिल रहा है। दोनों ही मॉडल पर करीब 43,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। हालांकि कीमत पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। 


Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Samsung Galaxy S23 Specifications And Features):

Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है। डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S23 में 6.1 इंच का डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर और चिपसेट के तौर पर इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है।

Samsung Galaxy S23 का कैमरा काफी अच्छा है। Samsung Galaxy S23 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

Samsung Galaxy S23 की बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है। ये फोन 3,900mAh की बैटरी से लैस है। चार्जिंग के लिए इस फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy S23 के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा ब्लूटूथ 5.3, सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और पानी और धूल बचाव वाली IP68 रेटिंग दी गई है।

ओएस के लिए ये फोन लॉन्च के समय एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आया था। वहीं, अब Samsung Galaxy S23 Smartphone, Android 14 आधारित One UI 6.1 पर काम करता है। इस फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी बेस्ट हैं।    

Tags:    

Similar News