Samsung Galaxy S23 FE हुआ बेहद सस्ता,23000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट
Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। पिछले साल ही ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को इंडिया में लॉन्च हुआ था।;
Samsung Galaxy S23 FE: सैमसंग अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। सैमसंग ने पिछले साल ही इस हाई बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को इंडिया में लॉन्च किया था। ये फोन 8GB RAM और Samsung Exynos 2200 चिपसेट पर चलता है। इस फोन में 50MP Camera और Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। अब इस फोन को यूजर्स बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S23 FE पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर और इसके फीचर्स के बारे में:
Samsung Galaxy S23 FE पर मिल रहा छूट
Samsung Galaxy S23 FE फोन का 8 GB रैम पर लॉन्च हुआ था। इस फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस फोन के 128 GB मॉडल को 59,999 रूपए और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 64,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। सैमसंग ने इस दोनों मॉडल को 23000 रुपए सस्ता कर दिया है जिसके बाद इस फोन को क्रमश: 36,999 रुपए और 41,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy S23 FE का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन में Samsung Exynos 2200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
मैमोरी की बात करें तो Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन 8 GB रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है, जो 128 GB स्टोरेज व 256जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इस फोन में 1टीबी का मैमोरी कार्ड दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE का कैमरा (Samsung Galaxy S23 FE Camera) की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर दिया गया है, जो 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा के लिए सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE फोन में 4,500mAh बैटरी दी गई है। ये फोन 25W फास्ट चार्जिंग से लैस है। ये फोन फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। ये फोन एल्युमिनियम फ्रेम पर बना है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस फोन में IP68 रेटिंग है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाती है। ये फोन 14 5G Bands को सपोर्ट करता है। इस फोन में कंपनी ने Eye Care Display का इस्तेमाल हुआ है जो आंखों के लिए अच्छा है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे और तगड़े हैं।
वहीं Samsung Galaxy S23 FE के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Samsung Galaxy S23 FE Specifications And Features) की बात करें तो इस फोन में यूजर्स को कंपनी ने NFC, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.3 और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए मोबाइल में Samsung Knox और Samsung Knox Vault दिया गया है।