Samsung Galaxy S24 सीरीज की सेल हुई शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Series: गैलक्सी Series 24 की फीचर्स की बात करें तो यह कई रैम, स्टोरेज और कीमत पर उपलब्ध है। इस सीरीज में लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर की सुविधा मिलेगी।
Samsung Galaxy S24 Series: अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। सैमसंग लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल शुरू कर चुका है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24+ और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। तो आइए जानते हैं इन smartphones के बारे में विस्तार से-
Samsung Galaxy S24 Series की फीचर्स
सैमसंग गैलक्सी S24 Series की फीचर्स की बात करें तो यह कई रैम, स्टोरेज और कीमत पर उपलब्ध है। गैलेक्सी एस24 सीरीज ने Live Translate फीचर को पेश किया है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर्स AI-पावर्ड सैमसंग कीबोर्ड के साथ 13 भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। गैलेक्सी एस24 सीरीज में यूजर्स को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 मोबाइल प्रोसेसर की सुविधा मिलेगी। वहीं smartphones की स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इतना ही नहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 2600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस भी मिलेगा। इस सीरीज में अन्य कई फीचर की सुविधा है, जैसे लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और सर्कल टू सर्च आदि। बता दें "सर्कल टू सर्च" फीचर का इस्तेमाल कर आप स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को सर्कल कर सकते हैं, हाइलाइट कर सकते हैं, उस पर text भी लिख सकते हैं या उसे टैप भी कर सकते हैं और इससे आप तुरंत ही बेहतर सर्च रिजल्ट्स पा सकते हैं। वहीं कंपनी का दावा है कि, वे Galaxy S24 स्मार्टफोन को ज़रूरी अपडेट्स देते रहेंगे और ये अपडेट्स सात साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम और सात साल तक सुरक्षा के लिए मिलने वाले हैं। इस सीरीज की ये हैंडसेट्स Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर काम करती है।
Samsung Galaxy S24 Series की कीमत
सैमसंग गैलक्सी S24 Series की कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एस24 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 79,999 रुपये है। तो वहीं 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 89,999 रुपये है। इसके अलावा गैलेक्सी एस24+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 99,999 रुपये बताई गई है। साथ ही 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। Galaxy S24 Ultra की कीमत की बात करें तो 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,29,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,59,999 रुपये में यूजर्स खरीद सकते हैं। कंपनी यूजर्स के लिए इन smartphones की खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दे रही है। जैसे अगर आप Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 12,000 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसमें अपग्रेड बोनस और बैंक कैशबैक भी शामिल हैं। वहीं गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी अपने यूजर्स को 10,000 रुपये तक छूट दे रही है। साथ ही यूजर्स 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं।