Samsung Galaxy S24 Ultra vs Samsung Galaxy Z Filp 6:कौन सा फोन है बेस्ट

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Samsung Galaxy Z Filp 6: सैमसंग के प्रोडक्ट्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy Z Filp 6 को लॉन्च की है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-13 13:28 IST

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Samsung Galaxy Z Filp 6

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Samsung Galaxy Z Filp 6: सैमसंग के प्रोडक्ट्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy Z Filp 6 को लॉन्च की है। जिसकी तुलना Samsung Galaxy S24 Ultra से हो रही है। इस दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 Ultra vs Samsung Galaxy Z Filp 6 में से कौन सा फोन है बेस्ट: 

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy S24 Ultra Features, Review And Price):

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy S24 Ultra Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले मिलता है। ये फोन 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। Samsung Galaxy S24 Ultra फोन One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS पर काम करता है, जो 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 Ultra Battery की बात करें तो, ये फोन 5,000 mah की बैटरी बैकअप के साथ आता है। Samsung Galaxy S24 Ultra के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 1,29,999 रुपए है। 


Samsung Galaxy Z Filp 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Filp 6 Features, Review And Price): 

Samsung Galaxy Z Filp 6 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy Z Filp 6 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स शामिल हैं। Samsung Galaxy Z Flip 6 में डुअल सिम के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 आधारित One UI 6.1.1 पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में कवर डिस्प्ले 3.4 इंच की सुपर एमोलेड के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

दूसरी डिस्प्ले की बात करें तो 6.7 इंच की फुल HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Samsung Galaxy Z Flip 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट मिलता है। ये फोन प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, ऑटोफोकस और OIS को सपोर्ट करता है। इस फोन का दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शामिल है। इस फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है।Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत (Samsung Galaxy Z Flip 6 Price) की बात करें तो इस फोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपए है। वहीं इसके 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपए है। ये फोन ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येल्लो कलर में आता है। 


Tags:    

Similar News