Samsung Galaxy A22: AMOLED डिस्प्ले वाला Samsung का नया स्मार्टफोन लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और फीचर
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung नए भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Samsung Galaxy A22 के नाम से लॉन्च किया गया है।;
Samsung Galaxy A22: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung नए भारतीय बाजार में अपनी गैलेक्सी सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Samsung Galaxy A22 के नाम से लॉन्च किया गया है। ये 20 हजार रुपये के अंदर के सेगमेंट में कंपनी का नया स्मार्टफोन है। Galaxy A22 में 90Hz AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी A22 स्मार्टफोन को भारत से पहले यूरोप में लॉन्च किया गया था। इससे पहले कंपनी अमेरिका में पिछले साल अप्रैल में Galaxy A21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। भारत में Samsung Galaxy A22 के सिंगल 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और मिंट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसे सैमसंग इंडिया साइट से खरीदा जा सकता है। जल्द ही इसे दूसरे रिटेल चैनल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Galaxy A22 के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी A22 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन में 6GB रैम मौजूद है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए प्राइमरी कैमरा 48MP का
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैम कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है।
स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की
Samsung Galaxy A22 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802। 11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और 3।5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।