Sony Premium BRAVIA 7 Series लॉन्च होते ही छाया ये TV, जानें Review

Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series Price: अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Sony ने अपने टीवी Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series को लॉन्च किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-07 13:30 IST

Sony Premium BRAVIA 7 Series 

Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series Price: अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। Sony ने अपने लेटेस्ट टीवी Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series को लॉन्च किया है। इस टीवी को कंपनी द्वारा कई तगड़े फीचर्स के साथ उतारा गया है। ये टीवी 4K डिस्प्ले, X1 प्रोसेसर और Dolby Atmos साउंड के साथ आता है। इसमें Google TV के साथ वॉयस कंट्रोल, ऐप्स और क्रोमकास्ट सपोर्ट मिलता है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Sony Premium BRAVIA 7 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से: 

Sony Premium BRAVIA 7 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Sony Premium BRAVIA 7 Series Features, Price And Review):

Sony Premium BRAVIA 7 Series के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Sony Premium BRAVIA 7 Series Features, Price And Review) की बात करें तो ये टीवी कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। Sony ने भारत में अपनी नई और प्रीमियम स्मार्ट टीवी सीरीज, BRAVIA 7, को लॉन्च किया है। BRAVIA 7 सीरीज में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के अलग अलग साइज के मॉडल में लॉन्च किया है। इन सभी टीवी में 4K UHD डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है, जो 3840 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस टीवी में डिस्प्ले के लिए HDR10 और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। 


BRAVIA 7 सीरीज में X1 4K HDR प्रोसेसर मिलता है, जो बेस्ट पिक्चर क्वालिटी देता है। इस सीरीज के टीवी में Dolby Atmos और DTS Digital Surround साउंड टेक्नोलॉजी मिलता है। ये स्मार्ट टीवी Google TV के साथ आता है। इस टीवी को कंपनी ने नए ऐप्स जैसे Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, और YouTube को सपोर्ट करती है। इस टीवी में वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है, इसे आसानी से वॉयस कमांड से कण्ट्रोल किया जा सकता है।  

BRAVIA 7 सीरीज में वाई-फाई, ब्लूटूथ, HDMI, और USB पोर्ट्स के साथ इस टीवी में Chromecast भी है। ये टीवी Apple AirPlay 2 और HomeKit को भी सपोर्ट करता है। 

Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series की कीमत (Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series Price):

Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series की कीमत (Sony Unveils Premium BRAVIA 7 Series Price) की बात करें तो 43 इंच मॉडल की कीमत करीब 50,000 रुपए से शुरू होती है। 75 इंच मॉडल की कीमत करीब 2,00,000 रुपए तक आती है। ये टीवी भारत के प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिलता है। 


Tags:    

Similar News