Technology News: फोन स्टोरेज हो गया है फुल? बिना कुछ डिलीट किए ऐसे बनाएं एक्स्ट्रा स्पेस

Technology News: हम आपके लिए एक कमल की ट्रिक (Trick) लेकर आए हैं, जिससे आपका फोन सुपर फास्ट हो जाएगा।

Report :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update: 2022-01-08 07:48 GMT

Technology News : फोन स्टोरेज हो गया है फुल, बिना कुछ डिलीट किए ऐसे बनाएं एक्स्ट्रा स्पेस  (Social Media)


Technology News : अगर आप भी बार बार अपने फोन के फूल स्टोरेज से परेशान हो रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। फोन स्टोरेज फुल होने के कारण फोन की रफ्तार भी धीमी हो जाती है। साथ ही फोन हैंग (Phone Hang) भी होने लगता है। ऐसे में हम आपके लिए एक कमाल की ट्रिक (Trick) लेकर आए हैं, जिससे आपका फोन सुपर फास्ट हो जाएगा। इस ट्रिक की मदद से आप बिना कुछ डिलीट किए फोन में एक्स्ट्रा स्पेस (Phone Extra Space) बना सकते है। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

ऐसे बना सकते हैं फोन में स्पेस (Storage Tricks For Smartphones
)

  • अपने फोन में गूगल ड्राइव एप्लीकेशन (Google drive application) को ओपन करें
  •  होम स्क्रीन (Home screen) पर दिख रहे प्लस आइकन को टैप करें।
  •   इस प्रोसेस के बाद आपको अपलोड (File upload) के विकल्प का चयन करना है। 
  • आप अपने फाइल, फोल्डर, वीडियो या फोटो का चयन करें, जिसे आप गूगल ड्राइव पर अपलोड करना चाहते हैं। 
  • फाइल सेलेक्ट करने के बाद वह गूगल ड्राइव में अपलोड होने लगेगी। 
  • गूगल ड्राइव पर फाइल को अपलोड करने के बाद आप उसको मोबाइल की स्टोरेज मेमोरी से डिलीट कर सकते हैं।
  • आपको अपने जरूरी फाइल्स और फोल्डर्स को गूगल ड्राइव में अपलोड करना है।

बता दें कि ऐसा करने से आपकी सारी जरूरी फाइल सिक्योर हो जाएगी और आपके फोन में स्पेस भी हो जाएगा। एक बार फिर आपका फोन फास्ट हो जाएगा। दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोग अपने फाइल्स और जरूरी चीजों को गूगल ड्राइव (Google Drive) में अपलोड करके रखते हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News