Tecno Spark Go 1 vs iQOO Z9s: फीचर्स के मामले में बेहतर कौन.

Tecno Spark Go 1 vs iQOO Z9s: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-24 13:26 IST

Tecno Spark Go 1 vs iQOO Z9s, Tecno Spark Go 1 Price, iQOO Z9s Price, Tech News, Technology

Tecno Spark Go 1 vs iQOO Z9s: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई विकल्प मौजूद है। बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर माह यूजर्स के लिए मार्केट में उतारती है। Tecno Spark Go 1 और iQOO Z9s इस लिस्ट में शामिल हैं। इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Tecno Spark Go 1 vs iQOO Z9s में से कौन सा फोन है बेहतर:

Tecno Spark Go 1 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark Go 1 Feature, Review And Price):

Tecno Spark Go 1 के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Tecno Spark Go 1 Feature, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Tecno Spark Go 1 में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले सपोर्ट के साथ HD+ रिजॉल्यूशन मिलता है। डिस्प्ले में सेंटर पंच होल डिजाइन के अलावा Dynamic Port दिया गया है। ये फोन Unisoc T615 चिपसेट के अलावा 4GB तक रैम के साथ आता है जिसे 4GB तक वर्चुअल रैम के तौर पर एक्सपेंड भी कर सकते हैं। स्टोरेज के लिए इस फोन में 64GB और 128GB स्पेस का ऑप्शन दिया गया है। 

Tecno Spark Go 1 specifications की बात करें तो इस फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पैनल मिलता है। ये फोन 5000mAh बैटरी के अलावा 15W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। चार्जिंग के लिए इस फोन में Type-C को सपोर्ट मिलता है।


ये फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस फोन में पावर बटन मिलता है। कंपनी का दावा है कि, इस फोन को गीले और चिकने हाथों से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है। 

Tecno Spark Go 1 की कीमत (Tecno Spark Go 1 price) की बात करें तो ये फोन बजट में आता है। कंपनी ने इस फोन को Startrail Black और Glittery White कलर में उतारा है। 

iQOO Z9s के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iQOO Z9s Features, Review And Price):

iQOO Z9s के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (iQOO Z9s Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। iQOO Z9s में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में IP64-रेटिंग सपोर्ट मिलता है। iQOO Z9s फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 50-मेगापिक्सल का IMX882 इमेज सेंसर मिलता, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। iQOO Z9s में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। ये फोन 4K OIS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में AI फोटो एडिटिंग फीचर्स दी गई है। iQOO Z9s में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट मिलता है।

iQOO Z9s के लॉन्च डेट और कीमत की बात करें तो iQOO Z9s के 8GB + 128GB की कीमत 24,999 रुपए, 8GB + 256GB की कीमत 26,999 रुपए और 12GB + 256GB की कीमत 28,999 रुपए तय की गई है। ये फोन वीगन लेदर बैक के साथ लक्स मार्बल और फ्लेमबॉयंट ऑरेंज कलर ऑप्शन आता है। इस फोन को iQOO के ऑनलाइन स्टोर और Amazon से खरीदा जा सकता है।

tecno spark 20 pro plus,tecno spark 20 vs moto,tecno,tecno camon 30 vs spark 20 pro plus,tecno spark go 2024 vs tecno pova 6 pro,tecno pova 6 pro 5g vs tecno spark 20 pro plus,tecno spark,tecno spark 20 pro,tecno spark go 2024,tecno spark 20 malayalam,tecno spark 20 pro review,tecno spark 20 or redmi 13c,tecno spark 20 pro+ review,tecno spark 20 gaming review,tecno spark 20 prathapgtech,tecno spark 20 pro plus specs,tecno spark 20 pro plus review

Tags:    

Similar News