Twitter Verified: ‘ट्विटर वेरिफाइड‘ ने सत्यापित खातों को किया अनफॉलो, सोशल मीडिया पर मची हलचल
Twitter Verified: ट्विटर ने पहले लगभग 420,000 सत्यापित खातों को फॉलो किया था। वहीं ब्लू पॉलिसी लाने के बाद कंपनी ने एक अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करने और यहां तक कि उन लोगों के लिए चेकमार्क (ब्लू टिक) हटाने की चेतावनी दी थी।
Twitter Verified: जब से ट्विटर एलन मस्क के हाथ में आया है तभी से उन्होंने कंपनी में बदलाव करने शुरू कर दिए। मस्क ट्विटर पर कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे पूरी दुनिया का ध्यान उनकी तरफ खींचा चला जाता है। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्विटर के चिड़िया के लोगो की जगह कुत्ते का लोगो लगा दिया। वहीं अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने द्वारा किए गए सभी सत्यापित खातों को अनफॉलो कर दिया है, अब ट्विटर वेरिफाइड किसी को फॉलो नहीं कर रहा है।
ट्विटर ने पहले लगभग 420,000 सत्यापित खातों को फॉलो किया था। वहीं ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद कंपनी ने एक अप्रैल से सभी सत्यापित खातों को बंद करने और यहां तक कि उन लोगों के लिए चेकमार्क (ब्लू टिक) हटाने की चेतावनी दी थी। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि जिनके पास ट्विटर ब्लू सदस्यता नहीं होगी उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। लेकिन अब जब ट्विटर ने सभी को अनफॉलो कर दिया है तो यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर वेरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं।
मिलेंगे कई अतिरिक्त फायदे
अभी तक किसी सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान या जाने- पहचाने चेहरे को ही ब्लू टिक मिलता था। हालांकि अब मस्क के सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कोई भी प्रतिमाह भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है। साथ ही ब्लू टिक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी, जैसे ट्वीट की कैरेक्टर लिमिट बढ़ जाएगी। साथ ही ट्वीट में एडिट या अनडू के विकल्प भी मिलेंगे। मस्क के इस निर्णय से ट्विटर यूजर्स को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।