Vivo T3 Pro 5G vs Huawei Pura 70 Ultra: किस फोन को खरीदना फायदे की डील ?

Vivo T3 Pro 5G vs Huawei Pura 70 Ultra: वीवो ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दी है। वीवो ने Vivo T3 Pro 5G को लॉन्च किया है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-30 06:15 IST

Vivo T3 Pro 5G vs Huawei Pura 70 Ultra

Vivo T3 Pro 5G vs Huawei Pura 70 Ultra: वीवो ने हाल ही में अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दी है। वीवो ने Vivo T3 Pro 5G को लॉन्च किया है। जिसकी तुलना Huawei Pura 70 Ultra से हो रही है। ये दोनों ही फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण काफी पॉपुलर है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo T3 Pro 5G vs Huawei Pura 70 Ultra में से किस फोन को खरीदना होगा फायदे की डील:

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price):

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Vivo T3 Pro 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। ये फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 640 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आ सकता है। इस फोन के साइड में पावर बटन मिलता है, जिसके साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट मिलता है। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इस फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। वीवो का ये फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर चलता है। इस फोन में IP64 रेटिंग मिलती है, जिससे ये फोन पानी और धूल मिट्टी में खराब नहीं होता है। ये फोन USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। Vivo T3 Lite 5G की कीमत की बात करें तो ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB के साथ आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए है। वहीं, इस फोन के टॉप वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के साथ-साथ वीवो की आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। 


Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price):

Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Huawei Pura 70 Ultra Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन में कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। Huawei Pura 70 Ultra में 1-इंच 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक रिट्रेक्टेबल लेंस दिया गया है। ये फोन OIS के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और ऑटोफोकस के साथ 40MP अल्ट्रा-वाइड लेंस को सपोर्ट करता है। ये फोन 50MP मेन सेंसर, 48MP टेलीफोटो लेंस और 12.5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस से लैस है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन Black, White, Brown और Green कलर में मार्केट में आता है। Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन के डिस्प्ले की इंच की LTPO OLED स्क्रीन 1260 X 2844 रेजोल्यूशन दिया गया है। Huawei Pura 70 Ultra Battery में 5,200 की बैटरी मिलती है। जो 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। 

Huawei Pura 70 Ultra में Kirin 9010 चिपसेट मिलता है। ये फोन Maleoon 910 GPU के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर काम करता है। इसमें ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग, IP68-रेटेड चेसिस मिलता है। Huawei Pura 70 Ultra की कीमत ( Huawei Pura 70 Ultra Price) की बात करें तो Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (करीब 1,15,238 रुपए) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (करीब 1,26,929 रुपए) तय की गई है। ये फोन स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। 

Tags:    

Similar News