Vivo X90 स्मार्टफोन सीरीज 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दमदार कैमरा सेटअप के साथ होगा लांच, जानें फीचर्स
Vivo X90 Series के इस साल दिसंबर में चीन में डेब्यू करने की उम्मीद है। वीवो के ये फ्लैगशिप हैंडसेट कुछ महीनों के बाद भारत सहित वैश्विक बाजारों में आने की संभावना है।;
Vivo X90 Price And Specifications : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने घरेलू बाजार चीन में एक और स्मार्टफोन सीरीज का अनावरण करने वाला है जिसे Vivo X90 सीरीज के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में Vivo X90 सीरीज के मॉनीकर्स और मॉडल नंबर सामने आए थे। इन मॉडलों में से एक, Vivo V2227a, अब चीन अनिवार्य प्रमाणपत्र (3C) साइट पर देखा गया है। कहा जाता है कि लाइनअप में मानक Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ शामिल हैं। स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी हो सकती है साथ ही इस हैंडसेट में 6.78 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
Vivo X90 Series Specifications
Vivo X90 Series स्मार्टफोन सीरीज स्पेसिफिकेशंस को लेकर फिलहाल कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। कथित Vivo X90 Pro+ 3C लिस्टिंग को Anvin (ट्विटर: @ZionsAnvin) ने देखा था। इससे यह भी पता चलता है कि वीवो का यह स्मार्टफोन 80W (20V/4A) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। गौरतलब है की हाल ही में आई एक रिपोर्ट में लिस्ट किए गए वीवो वी2227ए मॉडल और वीवो एक्स90 सीरीज के और वेरिएंट सामने आए थे। Vivo X90 Pro+ हुड के तहत, एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC पैक कर सकता है। इस प्रोसेसर के साथ आप हैंडसेट कर मल्टीटास्किंग करने तथा हैवी एप्स को संचालित करने के दौरान किसी समस्या का सामना नहीं करेंगे। वीवो एक्स90 प्रो+ हाई-स्पीड LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। हैंडसेट में कथित तौर पर 6.78 इंच का Samsung E6 AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। इसमें घुमावदार किनारे हैं और यह 2K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करते हैं। आंखों की सुरक्षा सुविधाओं का समर्थन करने के लिए हैंडसेट को 144Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग चिप से लैस किया जा सकता है। डिस्प्ले सेटअप के साथ हैंडसेट पर गेम खेलने तथा फिल्म देखने के दौरान आपको एक बेहतरीन कलर कॉमिनेशन वाला स्मूद तथा इमर्सिव ग्राफिक एक्सपीरियंस प्राप्त होता है।
स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी हो सकती है। इस बैटरी सेटअप के साथ आप हैंडसेट का इस्तेमाल बैटरी बैकअप की चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक कॉल करने, फिल्म देखने, गेम खेलने समेत कई अन्य जरूरी कामों के लिए कर सकते हैं साथ ही एक बार हैंडसेट की बैटरी डिस्चार्ज होने पर आप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के जरिए बड़े ही कम वक्त में बैटरी को रिचार्ज कर सकते हैं। वीवो के इस स्मार्टफोन में वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 50-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस शामिल है। वीवो एक्स90 प्रो+ में वीवो वी2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) भी होने की उम्मीद है। कहा जाता है कि यह कैमरा कॉन्फ़िगरेशन 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम प्रदान करता है।