3D कार्टून कैरेक्टर में बदलना चाहते हैं अपनी तस्वीर, तो इस ऐप को करें डाउनलोड

3d Cartoon Character : इन दिनों सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह के 3 d कार्टून कैरेक्टर का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-06-25 07:30 IST

 3 d कार्टून कैरेक्टर (डिजाइन फोटो - सोशल मीडिया)

3d Cartoon Character : इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर यूजर्स कई तरह के 3 d कार्टून कैरेक्टर (3d cartoon character) का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। यूजर्स वोइला AI आर्टिस्ट (Voila AI Artist) नाम के ऐप का इस्तेमाल करके कोई भी यूजर्स अपनी कार्टून वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे ऐप पर कई तरह के 3 d कार्टून कैरेक्टर का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कैसे इन कार्टून तस्वीरों को बनाया जाता है। जानते हैं कैसे खुद की किसी तस्वीर को कार्टून कैरेक्टर में बदला जा सकता है। 

Voila AI Artist App

वोइला एआई आर्टिस्ट ऐप के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों को कार्टून रूप में बदल सकता है। इस ऐप में यूजर्स के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। इस ऐप में ह्यूमन क्रिएटिविटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमताओं को मिलाकर अपनी तस्वरों को फनी कार्टून,रेनेसां पेंटिंग में बदल सकते हैं।

वोइला एआई आर्टिस्ट ऐप को गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने से अपनी तस्वीरों को 3 d कार्टून कैरेक्टर के जरिए मजेदार बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करते वक्त अपनी फोन गैलेरी में मौजूद तस्वीरों को चुन सकते हैं। इन तस्वीरों को कार्टून कैरेक्टर में बदल सकते हैं। 

Tags:    

Similar News