Whatsapp Update: आने वाला है व्हाट्सएप का नया फीचर, अनचाहे लोगों से छुपा सकेंगे अपना लास्ट सीन

Whatsapp Update: व्हाट्सएप अब अपने एक फीचर का अपडेट लेकर आ रहा है, जो कि लास्ट सीन से जुड़ा हुआ है। इस बदलाव के चलते अब हम अनचाहे लोगों से अपना लास्ट सीन छुपकर रख सकते हैं।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2022-04-18 11:01 GMT

व्हाट्सएप का नया फीचर अपडेट। (Photo- Social Media)

Whatsapp Update: प्रख्यात सोशल मीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने अनोखे फीचर तथा इस्तेमाल में आसानी के लिए जाना जाता है। व्हाट्सएप के इस्तेमाल से हम घर बैठे देश-दुनिया के लोगों से मैसेज पर बात करने के साथ ही ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं वो भी केवल इंटरनेट डाटा के उपयोग से। व्हाट्सएप अब अपने एक फीचर का अपडेट लेकर आ रहा है, जो कि लास्ट सीन से जुड़ा हुआ है। इस बदलाव के चलते अब हम अनचाहे लोगों से अपना लास्ट सीन छुपकर रख सकते हैं।

व्हाट्सएप ने नया फीचर किया लांच

व्हाट्सएप ने यह नया फीचर खास उन लोगों के लिए लांच किया है कि अपने व्हाट्सएप के लास्ट सीन समय को लेकर कुछ लोगों के सवाल से तंग आ गए हैं। व्हाट्सएप के इस फीचर अपडेट के चलते अब आप उन लोगों को चुन सकने में सक्षम होंगे जिन्हें वह अपना लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप का यह नया लास्ट सीन फीचर अपडेट इन लोगों के सवालों से तंग आ चुके हैं। इस नए फीचर के अलावा इसी के साथ-साथ व्हाट्सएप पर प्राप्त संदेशों पर इंस्टाग्राम की भांति इमोजी से भी अपनी प्रतिक्रिया दी जा सकेगी।

व्हाट्सएप में मेल खाता फीचर मौजूद

व्हाट्सएप में पहले से भी इससे मेल खाता फीचर मौजूद था लेकिन उसके चलते आप या तो अपना लास्ट सीन हमेशा के लिए बन्द कर सकते थे या फिर हमेशा के लिए खोल सकते थे। इसके विपरीत इस लास्ट सीन फीचर अपडेट की मदद से आप जब चाहें और जिसे चाहें अपने लास्ट सीन से वंचित कर सकते हैं। अभी तक व्हाट्सएप के लास्ट सीन फीचर में 3 विकल्प ही मोजूद थे, जो कि everybody, my contacts और nobody था लेकिन इसमें अपडेट के बाद एक और नया विकल्प my contact except भी जोड़ा जाएगा।

हालांकि अभी तक यह नया अपडेट फीचर व्हाट्सएप द्वारा लांच नहीं किया गया है तथा अभीतक इसके बारे में सिर्फ जानकारी दी गई है, तथा बताया गया है कि यह नया फीचर ज़ल्द ही लांच हो सकता है और कंपनी की ओर से इस फीचर की परीक्षण विधि जारी है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News