Whatsapp ला रहा है कमाल का फिचर, अब अकाउंट Hack होने पर मिलेगा अलर्ट
Whatsapp feature: व्हाट्सएप अक्सर नए नए फिचर अपडेट्स करता रहता है। आज भारत समेत दुनियाभर में Whatsapp के करोड़ों यूजर्स हैं।;
Whatsapp feature: व्हाट्सएप अक्सर नए नए फिचर अपडेट्स करता रहता है। आज भारत समेत दुनियाभर में Whatsapp के करोड़ों यूजर्स हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिसको लेकर वहींनए-नए फीचर रोल आउट करती रहती है। वॉइस नोट में व्यू वन्स, चैनल के लिए पॉल फीचर पेश करने के बाद कंपनी अब और भी कई फीचर को पेश करने की प्लानिंग में हैं। हालांकि इस ऐप में कुछ ऐसे भी फीचर्स भी आपके काम के हैं। खासकर कि ये फीचर्स आपके अकाउंट हैक होने से भी बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस तरह से अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं:
ऐसे बचाएं अकाउंट को हैक होने से:
दरअसल WhatsApp का यह एक कमाल का फीचर है जिसे हम में से ज्यादातर लोग यूज ही नहीं करते लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये आपका अकाउंट हैक होने से बड़ी आसानी से बचा सकता है। बता दें अगर आपके पास मल्टीपल डिवाइस हैं तो ऐसे में जब भी कोई आपका अकाउंट लॉग इन करने के लिए ट्राई करेगा तो आपके दूसरे डिवाइस पर एक सिक्योरिटी नोटिफिकेशन आएगा। जिससे आपको हैक या लॉगिन करने की जानकारी मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए आपको अपने दूसरे फोन पर भी इस सेटिंग को ऑन करना होगा। इस फिचर के अलावा और भी कई फीचर हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
बता दें इसी प्राइवेसी ऑप्शन में आपको एक कॉल्स का भी ऑप्शन मिलेगा। जिसके जरिए आप स्पैम कॉल्स से छुटकारा बड़ी आसानी से पा सकते हैं। दरअसल ये ऑप्शन ऐसी कॉल्स को म्यूट कर देता है जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव ही ना हो। इसकी खास बात यह है कि ये फीचर आपको स्कैम होने से भी बचा सकता है क्योंकि ज्यादातर स्कैमर्स WhatsApp के जरिए ही स्कैम कॉल्स का इस्तेमाल करते हैं।