WhatsApp Security Tips: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खास टिप्स, नहीं होगा प्राइवेसी को खतरा
WhatsApp Security Tips and Tricks : व्हाट्सएप यूजर्स को अपनी सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए टू स्टेप वेरीफिकेशन और सिक्योरिटी नोटिफिकेशन जैसे सेटिंग्स को जरूर इनेबल करना चाहिए।
WhatsApp Security Tips : सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपनी प्राइवेसी और ऑनलाइन सिक्योरिटी को लेकर कई अन्य मैसेजिंग एप्स के मुकाबले काफी ज्यादा सजक है। अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करना आपकी प्राइवेसी बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक है। टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करने से आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को और अधिक सिक्योर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन कैसे इनेबल करें (How to enable two step verification in WhatsApp)
WhatsApp में टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp Settings में जाएं, यहां Account विकल्प को चुनें, इसके बाद टू स्टेप वेरीफिकेशन को इनेबल करें। अब आपको छह अंकों का एक अद्वितीय पिन दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जो तब काम आएगा जब आप किसी नए डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं। बता दें इस छह अंकों के पिन के बिना, आपके खाते को कोई और एक्सेस नहीं कर सकता है।
Enable security notifications in WhatsApp
WhatsApp अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा सतर्क है। व्हाट्सएप संचार करने वाले दो उपकरणों के बीच एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लागू करता है। इससे यदि आपका व्हाट्सएप अकाउंट हैक किया गया है और कहीं और से लॉग इन किया गया है, तो आपके संपर्कों को पता चल जाएगा कि क्या उनके पास यह सुविधा चालू है। आपके सेटिंग में परिवर्तन को ज्ञात करने के लिए सभी चैट पर एक त्वरित अलर्ट भेजा जाता है।
How to Enable security Notifications in WhatsApp
WhatsApp में सिक्योरिटी नोटिफिकेशन इनेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप के सेटिंग का ऑप्शन बताएं के बाद अकाउंट को चुने और सिक्योरिटी एंड नेवीगेशन तथा सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को इनेबल करें। यदि आप किसी पुराने फ़ोन को खो देते हैं तो उसे ASAP से लॉग आउट करें। हालांकि अगर आप अपने स्मार्टफोन को सिम के साथ खो देते हैं, तो आपका फोन खुद ही रिकवर करना बहुत मुश्किल हो सकता है। वैसे वर्तमान में Android और iOS प्लेटफॉर्म आपको अपने फोन को कभी भी क्लियर करने का ऑप्शन देता है। अगर आप पुराने फोन के माध्यम से व्हाट्सएप तक पहुंच को रोकना चाहते हैं, तो आप जल्दी से एक डुप्लीकेट सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और इसे एक नए/अतिरिक्त फोन में डाल सकते हैं।
व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर को कहीं और यूज ना करें
WhatsApp Profile Picture के जरिए लोग आपके बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपका व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर फेसबुक या लिंक्डइन जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के समान है, तो किसी को केवल अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड या स्क्रीनशॉट करना होगा और इसे Google इमेज के माध्यम से रिवर्स सर्च करना होगा। यह उन्हें आपके फेसबुक पेज या किसी अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर ले जाएगा और आपके नाम और आप कहां काम करते हैं जैसी जानकारी प्रकट करेंगे। ऐसे में आपको अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अपने व्हाट्सएप का फाइल फोटो अन्य प्लेटफार्म से हटकर रखना चाहिए। इसके अलावा अगर आप समान प्रोफाइल पिक्चर रखना चाहते हैं तो आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर को हमेशा माई कॉन्टैक्ट्स तक एक्सेस देना चाहिए।
WhatsApp मीडिया गैलरी से कैसे छुपाएं (How to hide WhatsApp media from gallery)
क्या आप जानते हैं आप अपने व्हाट्सएप पर आए जीआईएफ, वीडियो तथा इमेज जैसे मीडिया फाइल्स को गैलरी से हाईड भी कर सकते हैं। इसको करने के लिए आपको व्हाट्सएप के सेटिंग्स में बस कुछ आसान से सेक्स को फॉलो करना होगा। व्हाट्सएप मीडिया को गैलरी से छुपाने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा, यहां चैट्स ऑप्शन को चुनें और मीडिया विजिबिलिटी पर जाकर टॉगल को ऑफ कर दें। इसके बाद, व्हाट्सएप मीडिया फ़ाइलें केवल ऐप के माध्यम से दिखाई देंगी, और अन्य गैलरी ऐप इसे नहीं देख पाएंगे।