WhatsApp बंद होगा: 1 नवंबर से इन फोन पर नहीं करेगा काम, जानें क्या आपका स्मार्टफोन भी है इस सूची में

Whatsapp : 1 नवंबर से गूगल के कई ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस उपकरणों पर काम करना बंद कर देगा।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-10-31 18:12 IST

Whatsapp : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप सोमवार यानी 1 नवंबर से गूगल के कई ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड और एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस उपकरणों पर काम करना बंद कर देगा। जिन यूज़र्स ने अपनी चैट का बैकअप नहीं किया हुआ है वे भविष्य में व्हाट्सएप कंपनी द्वारा नए परिवर्तन नियम लागू होने के चलते अपनी पुरानी चैट्स खो सकते हैं।

हालांकि इन सब के अलावा ध्यान देने वाली बात यह है कि व्हाट्सएप (whatsapp 1 november) की सुविधा खत्म होने का असर केवल उन यूजर्स पर पड़ेगा जो एंड्राइड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने संस्करण का इस्तेमाल कर रहे हैं।

व्हाट्सएप का उपयोग 1 नवंबर से नहीं 
Whatsapp Band

व्हाट्सएप के मूल मालिक फेसबुक यानी मेटा (Meta) के अनुसार एंड्रॉइड 4.0.3 या उससे कम का उपयोग करने वाले स्मार्टफोन यूजर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का उपयोग 1 नवंबर (whatsapp 1 november) से नहीं कर पाएंगे।

वहीं ऐप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में आईओएस 9 या उससे कम पर इस सीमा का निर्धारण किया गया है यानी 1 नवंबर से आईओएस 9 या उससे कम के एप्पल स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ( whatsapp stop working 2021) नही चलेगा।

इस नए नियम और सूचना के तहत व्हाट्सएप ने उन स्मार्टफोन की सूची भी साझा की है जो इस श्रेणी में आते हैं और 1 नवंबर (whatsapp 1 november) से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आइये जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे जो इस नियम सूची (list of phones that will not support whatsapp in 2021) के अंतर्गत आते हैं-

एप्पल (Apple) : आईफोन 6, आईफोन 6एस प्लस (whatsapp 1 november iphone) , आईफोन एसई, एंड्राइड

एलजी (LG): ल्यूसिड 2, ऑप्टिमस F7, ऑप्टिमस F5, ऑप्टिमस L3 II, डुअल ऑप्टिमस L5, बेस्ट L5 II, ऑप्टिमस L5, डुअल बेस्ट L3 II, ऑप्टिमस L7, ऑप्टिमस L7, डुअल बेस्ट L7 II, ऑप्टिमस F6, एनेक्ट ऑप्टिमस F3, बेस्ट L4 II, बेस्ट L2 II, ऑप्टिमस नाइट्रो एचडी, ऑप्टिमस 4X एचडी और ऑप्टिमस F3Q

हुआवेई (Huawei): ऐसेंड G740, ऐसेंड मेट, ऐसेंड D क्वाड XL, ऐसेंड D1 क्वाड XL, ऐसेंड P1 S, और ऐसेंड D2

फोटो- सोशल मीडिया

सैमसंग (Samsung): गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी एस 2, गैलेक्सी एस 3 मिनी, गैलेक्सी एक्स कवर 2, गैलेक्सी कोर और गैलेक्सी ऐस 2

जेडटीई (ZTE): ग्रैंड एस फ्लेक्स, जेडटीई वी956, ग्रैंड एक्स क्वाड वी987 और ग्रैंड मेमो।

सोनी (Sony): एक्सपीरिया मिरो, एक्सपीरिया नियो एल, और एक्सपीरिया आर्क एस।

इसके अलावा कुछ अन्य ब्रांडों के स्मार्टफोन भी हैं जिनपर 1 नवंबर से व्हाट्सएप (list of phones that will not support whatsapp in 2021) की सुविधा खत्म कर दी जाएगी। इन स्मार्टफोन्स के नाम निम्न हैं-

अल्काटेल, आर्कोस 53 प्लेटिनम, एचटीसी डिजायर 500, कैटरपिलर कैट बी 15, विको सिंक फाइव, और विको डार्कनाइट, लेनोवो ए 820 यूएमआई एक्स 2, रन एफ 1, टीएचएल डब्ल्यू 8

उपर्युक्त सूची में दिए गए नामों वाले स्मार्टफोन पर 1 नवंबर से व्हाट्सएप (whatsapp stop working 2021) की सुविधा खत्म कर दी जाएगी। सूची में उपलब्ध एंड्राइड स्मार्टफोन एंड्राइड 4.0.3 या उससे कम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं तथा तीनों एप्पल स्मार्टफोन आईओएस 9 या उससे कम के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Tags:    

Similar News