अगर आपके भी Laptop में बार बार बंद हो जा रहे हैं एप्लीकेशन तो इस प्रोसेस से करें आसानी से Fix

Laptop Tips: अक्सर हमें ऑफिस के काम, वर्क फ्रॉम होम, कॉलेज असाइनमेंट के अलावा और भी कई जरूरी काम के लिए लैपटॉप की जरूरत होती है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-29 20:22 IST

Laptop Tips: अक्सर हमें ऑफिस के काम, वर्क फ्रॉम होम, कॉलेज असाइनमेंट के अलावा और भी कई जरूरी काम के लिए लैपटॉप की जरूरत होती है। स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप का यूज भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। कंपनियां भी लगातार यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से हर दिन पावरफुल लैपटॉप पेश कर रही हैं। आज कल मार्केट में कई तरह के लैपटॉप उपलब्ध हैं। जिसमें कई तरह के बेहतरीन फिचर मिलते हैं। हालांकि, इसके बाद भी कई बार ऐसा होता है कि, Laptop में बार बार एप्लीकेशन बंद हो जाते हैं। ऐसे में आपके जरूरी काम भी पेंडिंग पड़ जाते हैं और फिर ऐसे में आपको यह समझ नहीं आता होगा कि इसे कैसे फिक्स करें।


कई बार लैपटॉप में एक छोटी-सी दिक्क्त भी बड़ी परेशानी बन जाती हैं। दरअसल कई बार लैपटॉप की RAM में कुछ खराबी आ जाते हैं जिसके कारण एप्लीकेशन बार-बार बंद होने लगते हैं। बहुत सारे लोगों को लैपटॉप हैंग, स्क्रीन ब्लैक हो जाने और फ्रीज हो जाने आदि जैसी समस्याओं का सामना बार बार करना पड़ता है। लेकिन आप इसे एक आसान-सी कमांड के जरिए फिक्स भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत ही नहीं होती है। ऐसे में आप बस कुछ स्टेप्स को फॉलो कर इस समस्या को Fix कर सकते हैं:

इस तरह करें Fix

इसे Fix करने के लिए सबसे पहले आप अपने डिवाइस में विंडोज प्लस R प्रेस करें।

इसके बाद अब आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगा।

फिर यहां आपको mdsched.exe कमांड देकर एंटर प्रेस करना है।

इसके बाद थोड़ी ही देर में आपका PC अपने आप रीस्टार्ट होगा।

जहां आप देख पाएंगे कि कहीं आपके RAM में कोई दिक्कत तो नहीं।

अगर यहां कोई परेशानी हो रही होगी तो यह कमांड अपने आप ही सभी चीजें फिक्स कर देगी और लैपटॉप फिर से शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News