Smartphone ही नहीं चार्जर भी हो सकता है Blast, बस ध्यान रखें ये 4 बातें

Mobile Charger: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। पूरे दिन हम सभी स्मार्टफोन से चिपके होते हैं। चार्जिंग के दौरान भी कुछ लोग फोन इस्तेमाल करते रहते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-01-24 20:29 IST

Mobile Charger: स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई करता है। पूरे दिन हम सभी स्मार्टफोन से चिपके होते हैं। यहां तक कि चार्जिंग के दौरान भी कुछ लोग फोन इस्तेमाल करते रहते हैं। जो कई बार भारी पड़ जाता है। कई बार ऐसा सुनने को मिला है कि, चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन ब्लास्ट हो गया लेकिन क्या आप जानते हैं फोन ही नहीं बल्कि चार्जर भी ब्लास्ट होता है। इसके पीछे कई कारण हैं। दरअसल चार्जर पर मौजूद सिग्नल पर ध्यान नहीं देने से ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है। इसलिए जरूर है कि आप इन 4 बातों को ध्यान में रखें:

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगा चार्जर ब्लास्ट:

अगर आप अपने चार्जर को ध्यान से देखें तो आपको इस पर एक Square Sign नजर आएगा। इस साइन का मतलब होता है चार्जर के अंदर के तार काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और इस चार्जर से किसी को करंट नहीं लगेगा। लेकिन अगर आपके चार्जर पर ऐसा साइन नहीं है तो इससे खतरा हो सकता है। साथ ही वोल्टेज ज्यादा होने पर यह ब्लास्ट भी हो सकता है।


अगर आप बस या ट्रैन में ट्रेवल करते हुए फोन को चार्ज करते हैं तो सावधान रहे। यात्रा करते समय स्मार्टफोन चार्ज करने से पहले यह जांच कर लें कि, आपका एडाप्टर इसे सपोर्ट करता है या नहीं। अगर चार्जर पर होम साइन बना हुआ है तो कभी भी ट्रैन में स्मार्टफोन चार्ज ना करें क्योंकि ऐसा करने से फोन खराब हो सकता है। 

चार्जर पर यह देखें कि यह कितने एम्पेयर का है। अगर आपका चार्जर ज्यादा एम्पेयर का है तो इसका मतलब है यह अच्छी क्वालिटी का चार्जर है। वहीं अगर चार्जर पर 8 का साइन बना है तो इसकी भी जांच करें क्योंकि ये साइन हाई क्वालिटी वाले चार्जर पर ही होता है। आप चाहें तो BIS केयर ऐप के जरिए भी चार्जर की क्वालिटी का पता लगा सकते हैं।

ज्यादा दिन तक एक ही चार्जर का इस्तेमाल ना करें। कई बार आपको लगेगा कि आपका चार्जर खराब नहीं है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कई बार चार्जर अंदर से खराब हो जाता है। इसलिए आपको कुछ महीनों में नया चार्जर खरीदना चाहिए। इससे ब्लास्ट होने की चांस कम हो जाती है। 

Tags:    

Similar News