Xiaomi 12 Lite 5G Launch: 108MP कैमरा वाला दमदार 5G फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi 12 Lite Launch : Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 Lite 5G को जल्दी लॉन्च करने वाला है इस 5G फोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन डस्ट रेजिस्टेंस के लिए सर्टिफाइड भी है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-10 09:32 IST

Xiaomi 12 Lite 5G (Image Credit : Social Media)

Xiaomi 12 Lite 5G Launch : चीन की दिग्गज फोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने पिछले हफ्ते चीन में अपनी नई स्मार्टफोन Xiaomi 12s को लांच किया था। टेक दिग्गज ने अब वैश्विक बाजार के लिए Xiaomi 12 के एक स्ट्रिप-डाउन संस्करण Xiaomi 12 Lite 5G के लांच की घोषणा की है। हैंडसेट मिडरेंज स्पेसिफिकेशंस में पैक है, Xiaomi ने एक बार फिर स्लिम प्रोफाइल रखते हुए फोन को 173 ग्राम हल्का और शानदार डिजाइन वाला बनाया है। हैंडसेट अभी यूरोप में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Xiaomi 12 Lite के भारत में लॉन्च की तारीख के बारे में भी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। आइये जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत स्फेशिफिकेशंस के बारे में।

Xiaomi 12 Lite 5G की स्फेशिफिकेशंस

Xiaomi 12 Lite 5G Specifications की बात करें तो यह फोन सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर Android के अगले पुनरावृत्तियों के लिए सुनिश्चित सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ Android 12 के शीर्ष तथा MIUI 13 पर चलता है। Xiaomi 12 Lite 5G Display भी काफी शानदार दिया गया है। हैंडसेट एक बड़ी 6.55-इंच की AMOLED स्क्रीन को स्पोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट करती है।

Xiaomi 12 Lite 5G Camera की बात करें तो पीछे की ओर फोन में 108MP का मुख्य शूटर से लैस है जो कि सैमसंग HM2 सेंसर है जिसमें f / 1.9 अपर्चर के साथ 8MP f / 2.4 अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP ऑटो-फोकस स्नैपर के लिए डिस्प्ले पर एक पंच होल कैमरा भी है।

Xiaomi 12 Lite 5G Processor स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आता है। चिपसेट जो 6nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जिसमें 6GB या 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज है। Xiaomi 12 सीरीज के बाकी फोन की तरह Xiaomi 12 Lite 5G Battery 4300mAh की हैं जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Xiaomi 12 Lite के कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 4G VoLTE, डुअल 5G स्टैंडबाय, ब्लूटूथ 5.2, GPS, USB टाइप-C और NFC शामिल हैं। इसके साथ ही यह फोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 सर्टिफाइड भी है।

Xiaomi 12 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi 12 Lite 5G Price की बात करें तो यह फ़ोन 40,000 रुपये तक के रेंज में आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 32,300 रुपये है। Xiaomi 12 Lite 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 32,300 रुपये (EUR 400), 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 36,300 रुपये (EUR 450), 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 40,300 रुपये (EUR 500) रखी गयी है। Xiaomi 12 Lite 5G काला, गुलाबी और हरा समेत कई अन्य रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इस फोन के लिए कंपनी ने यूरोप में प्रीऑर्डर शुरू कर दिया है हालांकि भारत में लॉन्चिंग तथा इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान कंपनी की ओर से नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News