Xiaomi 12S Ultra Review: सबसे अच्छा कैमरे वाला ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी बेहद कमाल, यहां जानें रिव्यू

Xiaomi 12S Ultra Review: चलिए जानते हैं कि आखिर Xiaomi 12S Ultra की कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और परफॉर्मेंस कैसी रहेगी।;

Written By :  Shreya
Update:2022-07-19 14:09 IST

Xiaomi 12S Ultra (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Xiaomi 12S Ultra Review In Hindi: स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 12S Ultra हाल ही में लॉन्च किया है। हालांकि फिलहाल Mi 10 Ultra की तरह यह दमदार लुक और शानदार कैमरा वाला Xiaomi 12S Ultra चीन के बाहर नहीं बेचा जाएगा। लेकिन हम Xiaomi 12S Ultra रिव्यू जरूर कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर Xiaomi 12S Ultra की कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और परफॉर्मेंस कैसी रहेगी। 

Xiaomi 12s Ultra डिजाइन

बात करें Xiaomi 12s Ultra स्मार्टफोन के डिजाइन की तो यह काफी ज्यादा यूनिक है। इसके बैक पर आपको Matte Finish मिलता है। साथ ही इस फोन में कैमरा डिजाइन को बेहद अलग तरीके से रखा गया है। Xiaomi 12s Ultra का Camera दर्शकों को अपनी ओर लुभा सकता है। इस स्मार्टफोन में सबसे बड़ा कैमरा सेंसर है, जो कि Sharp Aquos R6 से जुड़ा हुआ है, जिसे Practically किसी ने भी जापान के बाहर नहीं देखा है।

Xiaomi 12s Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिन्हें एक बहुत बड़े गोलाकार कैमरे के डिजाइन के अंदर ही रखा गया है। बता दें कि कैमरे की डिजाइन की वजह से मोबाइल का वजन काफी बढ़ गया है, जिस वजह से फोन भारी लगेगा। साथ ही आपको कैमरे का अधिक ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस पर स्क्रैच पड़ सकते हैं।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Xiaomi 12s Ultra फीचर्स

यह Xiaomi का पहला फोन है जिसमें 8+ Gen 1 है। यह एक फ्लैगशिप लेवल का फोन है, ऐसे में Xiaomi 12s Ultra में Waterproof और Wireless Charging के जैसे फीचर शामिल हैं। इसकी स्क्रीन क्वालिटी दमदार है। डिस्प्ले को 6.73 Inch रखा गया है। रैम और स्टोरेज पर्याप्त हैं। फोन में बैटरी क्षमता और चार्जिंग क्षमता क्लास-लीडिंग नहीं है, लेकिन इसे ठीक करना चाहिए।

Xiaomi 12S Ultra Specifications

डिस्प्ले

6.73 Inch

बॉडी

163.2x75.0x9.1mm, 225g

चिपसेट

क्वालकॉम SM8475 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 (4 एनएम)

मेमोरी

256GB-8GB RAM

256GB-12GB RAM

512GB-12GB RAM

ओएस/सॉफ्टवेयर

Android 12, MIUI 13

कैमरा

रियर कैमरा 50MP + 48MP + 48MP

फ्रंट कैमरा = 32MP

बैटरी

67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4860mAh की बैटरी

Tags:    

Similar News