Xiaomi Best Phones: भारत में लांच होने वाले हैं दमदार कैमरा फोन, जानें फीचर्स और कीमत

Xiaomi 12S Ultra: Xiaomi अपने तीन नए स्मार्टफोन Xiaomi 12S Ultra Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro को जल्द ही भारत में लांच कर सकता है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-05 10:16 IST

Xiaomi 12S Ultra (Image Credit : Social Media)

Xiaomi New Phone Launch : Xiaomi ने दमदार लुक और शानदार कैमरा वाले Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro को लांच कर दिया है। उम्मीद ही की Xiaomi 12S सीरीज के जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। बता दें कम्पनी ने ये तीनों प्रीमियम Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC के साथ लांच किया है। इस फ़ोन में सबसे खास इसका कैमरा और उसका सेंसर है जिसे एक जर्मनी की कैमरा निर्माता Leica के सहयोग से तैयार किया गया है। आइए जानते हैं भारत में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में-

Xiaomi के नए Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 12S Specification की बात करें तो इस फ़ोन में आपको 6.28-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। साथ ही इस 12-बिट डिस्प्ले में पीक ब्राइटनेस के 1100 निट्स हैं और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत भी लगाया गया है। Xiaomi 12S Camera की बात करें तो इसमें लीका-ट्यून ट्रिपल-कैमरा है जिसमें 50MP Sony IMX707 मुख्य कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेली-मैक्रो कैमरा है। Xiaomi 12S में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। इन सबके अलावा इसमें Android 12-आधारित MIUI 13 मिलता है और हारमोन कार्डन-ट्यूनड डुअल स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी है।

Xiaomi 12S (Image Credit : Social Media)

Xiaomi 12S Ultra Specification की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं, बेहतर ब्राइटनेस और सुरक्षा के लिए 12-बिट डिस्प्ले में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत है। Xiaomi 12S Ultra Camera की बात करें तो इसमें आपको वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए HyperOIS के सपोर्ट के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, बैक कैमरे में 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर, साथ में 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48MP का पेरिस्कोप कैमरा है जो 120x तक का हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और बैटरी प्रबंधन के लिए फोन में Xiaomi के सर्ज P1 और G1 चिप्स भी हैं। Xiaomi 12S Ultra में 67W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4860 mAh की बैटरी पैक है।

Xiaomi 12S Ultra (Image Credit : Social Media)

Xiaomi 12S Pro Specification की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.73-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन में 1500 निट्स पीक ब्राइटनेस है और यह डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। Xiaomi 12S Pro Camera की बात करें तो फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं, बैक में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP Sony IMX707 मुख्य कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में आपको 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ 4600 एमएएच की बैटरी मिलती है।

Xiaomi 12S Pro (Image Credit : Social Media)

Xiaomi के नए Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत

Xiaomi 12S Price की ओर नज़र डालें तो यह फ़ोन चार स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,100 रुपये) और CNY 4299 (लगभग 50,700 रुपये) है। यह 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्पों के साथ भी आता है, जिनकी कीमत CNY 4699 (लगभग 55,400 रुपये) और CNY 5199 (लगभग 61,300 रुपये) है।

Xiaomi 12S Ultra Price की बात करें तो इसकी कीमत 8GB + 256GB स्टोरेज विकल्प के लिए CNY 5999 (लगभग 70,700 रुपये) से शुरू होती है। 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज विकल्पों की कीमत CNY 6499 (लगभग 76,600 रुपये) और CNY 6999 (लगभग 82,500 रुपये) है।

Xiaomi 12S Pro Price की बात करें तो यह फोन चार स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB ऑप्शन है। इन मॉडल्स की कीमत CNY 4699 (लगभग 55400 रुपये), CNY 4999 (लगभग 58,900 रुपये), CNY 5399 (लगभग 63,600 रुपये) और CNY 5899 (लगभग 69,500 रुपये) है।

Tags:    

Similar News