Xiaomi के सबसे पतले और हल्के स्मार्टफोन Mi 11 Lite की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें फीचर्स

Mi 11 Lite Smartphone : शाओमी कंपनी ने आज Mi 11 Lite की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। यह फोन सबसे हल्का और पतला है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-06-25 14:39 IST

Mi 11 Lite स्मार्टफोन (कॉन्सेप्ट फोटो -सोशल मीडिया)

Mi 11 Lite Smartphone : शाओमी कंपनी (Xiaomi company) ने आज Mi 11 Lite की प्री बुकिंग (pre booking) शुरू कर दी है। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन सबसे हल्का और पतला है। इस प्री बुकिंग पर ग्राहकों को कई तरह के ऑफर (offer) दिए जा रहे हैं। जिससे इस स्मार्टफोन (smartphone) को कई सस्ते दामों में खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन सबस पतला और लाइटवेट है। Mi 11 Lite स्मार्टफोन की थिकनेस 6.8 MM है। कंपनी का यह दावा है यह स्मार्टफोन iphone 12 से भी पतला स्मार्टफोन है। आज यानि 25 जून से इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। जानते हैं इस Mi 11 Lite स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।  

Mi 11 Lite स्मार्टफोन की कीमत

शाओमी कंपनी का Mi 11 Lite स्मार्टफोन को प्री- आर्डर करने पर 1500 रुपए की छूट दी जा रही है। इस फोन के 6 GB रैम +128 GB वैरियंट की कीमत प्री -आर्डर ऑफर के बाद 20,499 रुपए में दिया जा रहा है। HDFC बैंक ऑफर के साथ Mi 11 Lite को 18,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। Mi 11 Lite स्मार्टफोन को 8GB रैम +128GB वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।


 Mi 11 Lite स्मार्टफोन की बिक्री 28 जून से शुरू की जा रही है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर वैरियंट ऑप्शन में दिया जा रहा है। इस फोन में 6.5 इंच का एक OLED पैनल दिया जा रहा है। इसकी पावर बैटरी 4250 mAh की बैटरी दी जा रही है। फोन में 16 mp का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News