Xiaomi Redmi 9 A दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानें इसकी खासियत

Xiaomi Redmi 9 A Smartphone : शाओमी का Redmi 9 A स्मार्टफोन इस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-05-25 13:19 IST

Redmi 9 A (कांसेप्ट फोटो सौ. से सोशल मीडिया)

Xiaomi Redmi 9 A Smartphone : एंड्रॉइड फोन सैमसंग (Android phone samsung), ऐपल को पीछे छोड़ते हुए शाओमी का Redmi 9 A स्मार्टफोन इस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में दुनियाभर में इस फोन को सबसे ज्यादा खरीदा गया है। इस फोन को सबसे ज्यादा भारत और चीन में खरीदा गया है।

सभी स्मार्टफोन को पीछे छोड़कर शाओमी कंपनी ने बजट फोन में अपनी खास जगह बनाई है। शाओमी फिर से देश में सबसे ज्यादा एंड्रॉइड स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बन गई है। शाओमी ने रेडमी 9 A को पिछल साल "देश का स्मार्टफोन " टैगलाइन के साथ लॉन्च किया था। शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में 150 डॉलर वाली वाले प्राइस बैंड में जगह बनाई है।

Readmi 9 A स्पेसिफिकेशन

रेडमी 9 A स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का आईपीएस (IPS) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में यूनीबॉडी 3 D डिजाइन दिया गया है। ये बजट फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो G 25 प्रोससर दिया गया है। इसके साथ इस स्मार्टफोन में गेमिंग इंजन टेक्नॉलाजी दी गई है।

रेडमी 9 A स्मार्टफोन में कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में कैमरे के कई मोड दिए गए हैं। रेडमी 9 A में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 10 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इसके साथ कंपनी का दावा है कि रेडमी 9 A फोन की बैटरी दो दिन का बैकअप दे सकती है।

Tags:    

Similar News