Redmi Note 13 vs Realme C63: दोनों में से कौन सा फोन है बेस्ट

Xiaomi Redmi Note 13 vs Realme C63: इन दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ये फोन अपने तगड़े फीचर्स के कारण पॉपुलर है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-06-05 12:19 IST

Xiaomi Redmi Note 13 vs Realme C63

Xiaomi Redmi Note 13 vs Realme C63: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स उपल्ब्ध हैं जो अपने तगड़े फीचर्स के कारण जाने जाते हैं। Xiaomi Redmi Note 13 और Realme C63 भी इनमें से एक है। ऐसे में अगर आप इन दोनों ही फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पहले रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं कि, Xiaomi Redmi Note 13 vs Realme C63 में से कौन सा फोन है बेहतर:

Redmi Note 13 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi Note 13 Features, Review And Price):

Redmi Note 13 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो इस फोन में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। Xiaomi Redmi Note 13 के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 चिपसेट मिलता है।

Redmi Note 13 की बैटरी बैकअप की बात करें तो, इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है। साथ ही ये फोन 33W चार्जिंग के साथ आता है। Redmi Note 13 के कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इस फोन में तगड़ा कैमरा क्वालिटी मिलता है। 


Redmi Note 13 5G की कीमत की बात करें तो, इस फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस फोन के 8GB RAM + 256G स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन के टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत की बात करें तो ये फोन 20,999 रुपए तक आता है।

Realme C63 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Realme C63 Features, Review And Price):

Realme C63 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत की बात करें तो ये फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 450nits की पीक ब्राइटनेस मिलता है। ये फोन 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

Realme C63 के प्रोसेसर (Realme C63 Processor) की बात करें तो इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट मिलता है। ये फोन-G57 GPU और 8GB रैम से लैस है। 

Realme C63 फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme C63 के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि, ये फोन एक मिनट चार्ज होने के बाद एक घंटे तक का टॉकटाइम दे सकता है। 

Realme C63 के कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जो एक डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

Realme C63 के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ Android 14 पर काम करता है, जिसमें Realme UI 5 देखने को मिलने वाला है। 

Realme C63 की कीमत (Realme C63 Price):

Realme C63 की कीमत की बात करें तो इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 10,000 रुपए है। इसके 8GB रैम और 128GB की कीमत 12,000 रुपए है। ये फोन दो कलर वेरिएंट लेदर ब्लू और जेड ग्रीन कलर में पर किया गया है। 


Tags:    

Similar News