Rajasthan: जिंदा आदमी का कर दिया पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार के दौरान चल उठी सांसे
राजस्थान के झुंझुनू से आया हैरान करने वाला मामला, पोस्टमार्टम के बाद जिंदा हो सका शख्स, जांच के दिये गये आदेश;
Newstrack : Network
Update:2024-11-22 15:20 IST
राजस्थान के झुंझुनू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक चिक्तिसकों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां पर एक जीवित आदमी का पोस्टमार्टम कर दिया गया। अंतिम क्रिया के लिये जब मृत व्यक्ति को चिता पर लेटाया जाने लगा तब उसकी सांसे चलने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में वयक्ति को दुबारा से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज जारी है। फिलहाल डाक्टरों ने व्यक्ति की हालत समान्य बताई है। मामला खुलने के बाद जिले में हाहाकार मच गया। जिसके बाद जिला अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।